राकेश ओमप्रकाश की फिल्म रंग दे बसंती को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. 2006 में गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को रिलीज किया गया था. शरमन जोशी ने फिल्म की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बहुत ही भावुक कर देने वाली बात कही है.
'रंग दे बसंती' में अभिनेता शरमन जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म की रिलीज को 14 साल पूरे होने पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है. इस तस्वीर में उनके बगल में आमिर खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ शरमन ने फिल्म का एक डायलॉग भी लिखा है, "कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता है, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है."
इस फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम की एक याद को ताजा करती है. जिसमें चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्ला खान और राजगुरु जैसे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा युवाओं को प्रेरित करने का प्रभाव दिखाया गया है.
"रंग दे बसंती" में सोहा अली खान, आर. माधवन, वहीदा रहमान, किरन खेर, अनुपम खेर और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन भी अभिनय किया था.