Rakeysh Omprakash Mehra On Struggle Days: हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर्स की बात जब भी की जाएगी तो उसमें राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) का नाम जरूर शामिल होगा. अपने डायरेक्शन करियर के दौरान सुपरस्टार आमिर खान स्टारर 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) और फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' (Bhaag Milkha Bhaag)  फिल्म बनाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपने संघर्ष के दिनों का याद किया है. अपनी किताब 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' में राकेश ने करियर के शुरुआती मुश्किल दौर को शामिल रखा है.


मुंबई जाने के लिए जेब में नहीं थे पैस-राकेश ओमप्रकाश मेहरा


बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. हाल ही में आज तक को दिए इंटरव्यू में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. राकेश ने बताया है कि मुंबई जाने के लिए उनके पास पैसे की कमी थी. राकेश ने कहा है- 'जेब में थोड़े से पैसे और मैं दिल्ली से माया नगरी मुंबई के लिए आंखों में हजारों सपने लेकर चल पड़ा. मैंने राजधानी ट्रेन की मदद से दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को पूरा किया, लेकिन मुझे डर था कि कहीं ट्रेन की टीटी मुझे आकर पकड़ न ले, इसलिए मैं ट्रेन की आखिरी बोगी के पास मौजूद शौचालय के निकट बैठ गया था. उस समय में राजधानी की टिकट 460 रुपये हुआ करती थी, लेकिन हम 100 रुपये से यात्रा करने वाले थे. जीवन के तमाम उतार चढ़ाव के बाद मैं अपने सपने सच कर पाया.'  इस बात से आप ये अंदाजा तो लगा सकते हैं कि पैसे की बदहाली भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा को अपने सच करने से नहीं रोक पाई.


राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इन फिल्मों का किया डायरेक्शन


राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है. यही कारण है जो राकेश की फिल्मों में भी आपको देखने को आसानी से मिल जाएगा. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनीं फिल्में रंग दे बसंती, भाग मिल्खा भाग और तूफान को देखने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें- ‘दृश्यम 2’ को सफलता मिलते ही अजय देवगन ने Bholaa को लेकर दिया हिंट! सामने आया ये दमदार वीडियो