(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'20 मिनट तक पेरेंट्स को किया गया परेशान', एयरपोर्ट स्टाफ पर भड़के सिद्धार्थ
Siddharth Parents: एक्टर सिद्धार्थ ने तमिलनाडु के मदुरई एयरपोर्ट स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धार्थ के मुताबिक उनके माता-पिता को एयरपोर्ट स्टॉफ ने काफी देर तक रुक कर परेशान किया है.
Siddharth on Madurai Airport Staff: हिंदी और साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंग दे बंसती' (Rang De Basanti) में कमाल की एक्टिंग से सिद्धार्थ ने हर किसी का दिल जीता. इस बीच अब सिद्धार्थ को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सिद्धार्थ ने तमिलनाडु के मदुरई एयरपोर्ट स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धार्थ के मुताबिक इस एयरपोर्ट पर उनके पेरेंट्स को 20 मिनट तक रोककर परेशान किया गया है. इस मामले की जानकारी सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर दी है.
सिद्धार्थ के पेरेंट्स को एयरपोर्ट पर किया गया तंग
सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. इस स्टोरी में सिद्धार्थ ने मदुरई एयरपोर्ट पर उनके पेरेंट्स को तंग किए जाने की बात कही है. सिद्धार्थ ने लिखा है कि- 'एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों की जरिए मेरे माता-पिता को 20 मिनट तक परेशान किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने मेरे सीनियर सिटीजन पेरेंट्स को बैग से सिक्के निकालने के लिए कहा गया,उन्होंने स्टाफ कर्मियों से इंग्लिश में बात करने का अनुरोध किया गया, उसके बाद भी वे लोग हिंदी में बात करते रहे. बेरोजगार लोग अपनी ताकत दिखा रहे हैं. भारत में ऐसा ही होता है.' दरअसल मदुरई एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर है, ऐसे में CISF पर आरोप लगाने की वजह से सिद्धार्थ का नाम सुर्खियों में आ गया है.
इन फिल्मों में नजर आए हैं सिद्धार्थ
फिल्म 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) के अलावा सिद्धार्थ ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म बॉयज के जरिए सिद्धार्थ ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. हालांकि अब सिद्धार्थ ज्यादातर साउथ फिल्मों को करते हैं. जिसके आधार पर आने वाले समय में सिद्धार्थ साउथ के दिग्गज कलाकार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगे.