फिल्म अभिनेता गोविंदा ने उनकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ में सेंसर बोर्ड द्वारा कैंची चलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि फिल्मोद्योग में लोगों का एक समूह है जो उनकी फिल्मों को रिलीज न होने देने के लिए षड़यंत्र रच रहा है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 20 कट लगाये जाने की खबर के बाद शनिवार शाम को संवाददाता सम्मेलन में गोविंदा ने यह बात कही. इस फिल्म का निर्माण सीबीएफसी के पूर्व प्रमुख और फिल्मकार पहलाज निहलानी ने किया है.

गोविंदा ने कहा, ‘‘यह पिछले नौ साल से हो रहा है, यहां फिल्म उद्योग में लोगों का एक समूह मेरे खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है और मेरी फिल्मों को किसी अच्छे मंच पर रिलीज नहीं होने दे रहा है.’’

पहलाज निहलानी की ‘‘इल्जाम’’ से अपने अभिनय की शुरूआत करने वाले गोविंदा ने उनके साथ ‘‘शोला और शबनम’’ तथा ‘‘आंखें’’ में काम किया है और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं.



उन्होंने कहा ‘‘या तो मेरी फिल्में रिलीज न हों या फिर उन्हें अच्छे थिएटर या स्क्रीन न मिलें. इसका ताजा उदाहरण ‘फ्राइडे’ है जो कुछ ही सप्ताह पहले रिलीज हुई. इसे मीडिया से बेहतर रिव्यू मिला लेकिन फिल्म थिएटरों से हटा ली गई.’’

कभी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा छाए रहने वाले अभिनेता गोविंदा की पिछली कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. इससे पहले साल 2017 में भी गोविंदा ने बड़े पर्दे पर वापसी की कोशिश की थी. पिछले साल मार्च में गोविंदा की 'आ गया हीरो' रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. अब करीब एक साल बाद गोविंदा फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म उनके करियर को एक नई उड़ान देने में मदद करे.

ये भी पढ़ें

शादी में बाकी हैं बस तीन दिन, यहां जानें दीपिका-रणवीर की शादी से जुड़ी Full Details

#MeToo : निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन, भूषण कुमार, साजिद खान पर लगाए आरोप

BOX OFFICE कलेक्शन में गिरावट के बावजूद 100 करोड़ क्लब में पहुंची Thugs of Hindostan