बहन को लेकर इमोशनल हुईं रंगोली, कहा- कंगना ने जो किया वो नहीं लौटा पाउंगी
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं वही उनकी बहन रंगोली चंदेल ने बहन की तारीफ करते हुए इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें लिखा है मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो तुम्हारी जैसी बहन मेरे साथ है मैं कभी हार नहीं मान सकती हूं.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया था, करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कुछ ऐसी फिल्मों के लिए भी हां करना पड़ा था, जिसे वह करना नहीं चाहती थी. इन फिल्मों में काम करने की वजह बहन रंगोली चंदेल का इलाज अच्छे अस्पताल में करवाना था.
दरअसल, जब कंगना की बहन पर एसिड अटैक हुआ था तब वह 19 साल की थी, परिवार भी पैसे से इतना मजबूत नहीं था कि ज्यादा पैसा लगाकर अच्छे अस्पताल में इलाज करवाए. ऐसे में कंगना ने अपनी बहन के खातिर बिना पसंद की फिल्मों को भी साइन किया.
पहली सैलरी से ताज महल देखने गए थे शाहरुख खान, कहा- लस्सी में मधुमक्खी गिर गई थी, फिर भी पीनी पड़ी
आखिरकर वो दिन भी आया जब कंगना बहन रंगोली को अच्छे सर्जन के पास ले गईं, रंगोली की 54 सर्जरी हुई है. कुछ दिनों पहले रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीटर पर कंगना की तारीफ में इमोशनल पोस्ट लिखा था. इसमें रंगोली ने लिखा, "तुमने जो किया है मेरे लिए मैं उसे कभी वापस नहीं कर सकती. मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की हूं जो मुझे तुम्हारी जैसी बहन मिली".
इतना ही नहीं आगे उन्होंने लिखा ''तब तुम सिर्फ 19 साल की थी, साथ देने वाला कोई नहीं था, तुमने उस वक्त हिम्मत नहीं हारी सभी लोग मुझे गलत कह रहे थे और तुम मेरे साथ खड़ी थी. मेरे इलाज के लिए दिन रात मेहनती करती रही, शायद तुम उस वक्त को भूल गई हो लेकिन आज भी मुझे वह दिन याद है जब तुम्हारे पास रोने के लिए भी वक्त नहीं होता था, पूरे दिन काम करती रहती थी. एक बार फिर से तुम्हें धन्यवाद करना चाहती हूं मेरी छोटू.''