'थलाइवी' में कंगना रनौत के लुक को कर रहे थे ट्रोल, रंगोली ने ऐसे दिया जवाब
फिल्म 'थलाइवी' में कंगना के इस लुक को लेकर फैंस की ओर से भी अलग अलग रिएक्शन सामने आए. इसके जवाब में अब कंगना की बहन रंगोली ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
!['थलाइवी' में कंगना रनौत के लुक को कर रहे थे ट्रोल, रंगोली ने ऐसे दिया जवाब Rangoli chandel hit back on trolls ,Thalaivi jayalalitha biopic 'थलाइवी' में कंगना रनौत के लुक को कर रहे थे ट्रोल, रंगोली ने ऐसे दिया जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/26141921/kangana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया. इस लुक में कंगना रनौत को पहचान पाना बड़ा मुश्किल लगा और उनका मेकअप हूबहू दिवंगत जयललिता जैसा दिखाई दिया. फिल्म में कंगना के इस लुक को लेकर फैंस की ओर से भी अलग अलग रिएक्शन सामने आए.
इसी को लेकर कंगना रनौत की बड़ी बहन रंगोली चंदेल ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. जब से शनिवार को फिल्म का पहला लुक पोस्टर टीजर के साथ ऑनलाइन रिलीज हुआ है, तब से उनके लुक पर तरह-तरह के मीम्स बनने लगे हैं. लोग उन्हें उनके इस लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं, जिनके जवाब में रंगोली ने ट्वीट किया है, "अगर किसी के पास आंखें हैं तो वह प्रोस्थेटिक के शानदार काम को देख सकता है. बाकी समोसा गैंग यहां हैं, जो दिन को रात और रात को दिन कहते हैं, वे महत्वहीन हैं."
मलाइका अरोड़ा के वर्कआउट वीडियो पर अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
Anyone who has got eyes can see the brilliance of prosthetic work baki samosa gang is there jo din ko raat aur raat ko din kehte hain, they are inconsequential 😁🙏 https://t.co/WeCrPjYlAg
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 25, 2019
हालांकि कंगना के इस लुक लेकर सिर्फ ट्रोल्स का ही नहीं बल्कि सेलेब्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. इस क्रम में अनुपम खेर, अनिल कपरू, एकता कपूर और नील नितिन मुकेश ने भी शामिल है. आलम तो यह है कि कंगना के इस लुक की तुलना सोशल मीडिया यूजर्स कभी 'बधाई हो बधाई' के अनिल कपूर तो कभी स्मृति ईरानी से कर रहे हैं. आपको बता दें कि 'थलाइवी' में अरविंद स्वामी भी हैं. विजय द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 26 जून को रिलीज होगी.
In Pics: देर रात भाई अर्जुन कपूर के घर स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर, यहां देखिए खूबसूरत अंदाज
(इनपुट- एजेंसी)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)