कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल हैं क्या' अपने कंटेट के चलते लगातार विवादों में है. 'मेंटल है क्या?' के पोस्टर की 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' और दीपिका पादुकोण की संस्था 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' ने भी आलोचना की.


इस मामले में कंगना की बहन रंगोली ने दीपिका पादुकोण से फिल्म को सपोर्ट करने की मांग करते हुए कहा उनकी फाउंडेशन को ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट्स में रंगोली ने कहा कि प्रिय, लिव लव फाउंडेशन कंगना रनौत जिन्होंने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते हैं और अपनी फिल्मों क्वीन और मणिकर्णिका के जरिए भारत में फेमिनिस्म को बढ़ावा दे रही हैं, इस देश की सबसे जिम्मेदार अभिनेत्रियों में से एक है. मैं बस ये कहना चाहूंगी कि मणिकार्णिका स्कूलों में दिखाई गई है और इस फिल्म से भी हम ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं.



उन्होंने कहा कि वहीं, इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक थ्रिलर है. लेकिन हम आपको इस बात का आश्वासन देते हैं कि फिल्म को रिलीज करने से पहले हर एक जरूरी सर्टिफिकेट लिया जाएगा. इस फिल्म को लेकर कर्णी सेना बनो, बेवजह हमलावर न हों. मैं आपको आश्वासन दिलाती हूं कि आप इस फिल्म को पसंद करेंगे.

इतना ही नहीं मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए रंगोली ने लिखा, कि फिल्म देखने के बाद लिव लव लाफ फाउंडेशन दीपिका पादुकोण को हटाकर कंगना रनौत को अपना ब्रांड अंबेस्डर बना लेगा. फिल्म में उनका मेंटल हेल्थ और इसके प्रति जागरुकता से आप भी प्रभावित होंगे.



आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन ने फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था, 'अब हमें दिमागी रूप से बीमार लोगों को लेकर इस प्रकार के शब्दों (मेंटल) का प्रयोग करना बंद कर देना चाहिए. हमारे देश में लाखों लोग दिमागी बीमारी के चलते इस कलंक का शिकार होते हैं. अब हमें इनके प्रति थोड़ा संजीदा होने की जरूरत है.'