मुंबई: इस हफ्ते सिनेमाघरों में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म ने पहले दिन 6.07 करोड़ की कमाई की है वहीं दूसरी दिन तकरीबन 6 करोड़ की कमाई की और संडे को फिल्म ने 6.73 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में लगभग 18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
बता दें कि पहले दिन की कमाई की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी, वहीं दूसरे दिन की कमाई की जानकारी इंडियन एक्सप्रेस ने और तीसरे दिन की कमाई की जानकारी फर्स्टपोस्ट ने दी है.
‘रंगून’ ने पहले वीकेंड में लगभग 18 करोड़ की कमाई की है लेकिन फिल्ममेकर्स को इस फिल्म के अच्छा कारोबार करने की उम्मीद थी, जिसपर फिल्म खरी नहीं उतर पाई है.