कोलकाता: निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा है कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित उनकी फिल्म ‘रंगून’ आजादी के आंदोलन में आजाद हिंद फौज की भूमिका पर बात करती है और यह फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिये मेरी श्रद्धांजलि है.
भारद्वाज ने कहा, ‘‘आज की पीढ़ी के साथ इस तथ्य को साझा करना महत्वपूर्ण है. नेताजी का बलिदान प्रकाश में आना चाहिए. यह फिल्म आजाद हिंद फौज को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिल्म में ऐतिहासिक उल्लेख प्रेम कहानी की पृष्ठभूमि के तौर पर आता है. मेरी मंशा विवाद पैदा करना नहीं थी और फिल्म में प्रामाणिकता का पुट डालने के लिये मैं आजाद हिंद फौज संग्रहालय गया था जहां मैंने विस्तार से शोध किया.’’
उन्होंने कहा, सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर अभिनीत ‘रंगून’ निश्चित तौर पर एक प्रेम कहानी है जो साल 1944 के मोइरांग युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. उसी वक्त आजाद हिंद फौज ने सबसे पहले तिरंगा झंडा फहराया था.
51 साल के फिल्मकार ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह युद्ध की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी है और फिल्म के मूल में देशभक्ति है. तीनों मुख्य किरदार काल्पनिक तौर पर गढ़े गये हैं. मैंने कल्पना और तथ्यों का मिश्रण किया है.’’ भारद्वाज यहां खास तौर पर नेताजी के परिवार के सदस्यों के लिये आयोजित फिल्म की स्क्रीनिंग के लिये आये थे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मेरी श्रद्धांजलि है ‘रंगून’ : भारद्वाज
एजेंसी
Updated at:
25 Feb 2017 11:13 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -