Rani Chatterjee Gym Look: भोजपुरी जगत का जाना माना नाम रानी चटर्जी इन दिनों बलखाती अदाओं को बिखेरते हुए फैंस को दीवाना बनाती दिख रही हैं. रानी जिम में पसीना बहाते हुए अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. हाल ही में शेयर की गई फोटोज में रानी बॉसी लुक में नजर आ रही हैं. बालों का बन बनाए रानी जिम आउटफिट में अपनी बैक को फ्लॉन्ट भी करती दिखी हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा कि दिन के आखिर में आपका काम ही आपको नाम दिलाता है, सामान दिलाता है तो मेहनत करो अपने काम के लिए...
फिटनेस को लेकर रानी की दीवानगी से तो हर कोई वाकिफ है. आए दिन रानी सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट वीडियोज और फोटोज के जरिए फैंस को फिटनेस के लिए मोटिवेट करती नजर आती है. जिसके चलते रानी चटर्जी को फिटनेस फ्रीक का टैग मिला हुआ है.
रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहती हैं. जब से रानी ने रेगुलरली जिम ज्वाइन किया है, एक्ट्रेस अपने डाइट प्लान के साथ साथ अपने डेली रूटीन में भी काफी चेंजेस लाई हैं. रानी की इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई उन्हें लेडी सिंघम बता रहा है, तो कोई उन्हें फिटनेस डीवा का टैग दे रहा है. कुछ ही मिनटों में रानी की ये फोटोज धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.