Shehnaaz Gill की फैन बनीं Rani Chatterjee, एक्ट्रेस के वायरल डायलॉग को किया रीक्रिएट
Bhojpuri News: अभी तक तो शहनाज गिल के डायलॉग बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे ही कॉपी किया करते थे, लेकिन अब तो भोजपुरी जगत में भी शहनाज की धूम देखने को मिल रही है.
Rani chatterjee Viral Dialogue: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) छोटे पर्दे का वह नाम है जो बॉलीवुड में भी अपना डंका बजाने के लिए तैयार बैठी हैं. यह तो आपने देखा होगा कि शहनाज की पॉपुलैरिटी जिस तरह बड़ी है उसे टक्कर दे पाना आसान काम नहीं है. फैंस उनके हर एक डायलॉग को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. शहनाज के कुछ डायलॉग्स इंटरनेट पर खूब छाए रहे और अब उन डायलॉग्स के नए-नए वर्जन सामने आते नजर आ रहे हैं. हाल ही में देखा गया कि भोजपुरी जगत की नामचीन एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने शहनाज गिल के डायलॉग को रीक्रिएट किया है, और उनके वायरल डायलॉग पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है.
जी हां अभी तक तो शहनाज गिल के डायलॉग बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे ही कॉपी किया करते थे लेकिन अब तो भोजपुरी जगत में भी शहनाज की धूम देखने को मिल रही है. रानी चटर्जी ने शहनाज के डायलॉग पर परफॉर्मेंस देते हुए कैप्शन में लिखा- बाकी सब शरीफ हैं.
View this post on Instagram
शहनाज के डायलॉग के बोल कुछ इस तरह हैं - मैं कैरेक्टर लैस... करैक्टर मोर है सारे...कैरेक्टर लैस का उल्टा क्या होता है कैरेक्टर मोर ही होता है. रानी चटर्जी इस वीडियो में पिंक टॉप पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ अपनी इस वीडियो में बाल खुले रख रखे हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांस का चला जादू, धांसू एक्शन रोंगटे कर देगा खड़े