Video: रानी मुखर्जी ने सलमान से कहा, 'मुझे तुम्हारी शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं ये बताओ...'
रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'हिचकी' का प्रमोशन करने के लिए टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' में आने वाली हैं.

नई दिल्ली: रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'हिचकी' का प्रमोशन करने के लिए टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' में आने वाली हैं, जिसका प्रसारण आज रात 9 बजे किया जाएगा.
हाल ही में 'बिग बास' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शो में होने वाली मस्ती का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सलमान और रानी शो के सेट पर अपनी ही फिल्म के गाने 'सोने की डाल पर चांदी का मोर...' पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं.
इसके बाद रानी सलमान से पूछती हैं, ''सलमान सच्ची में तुम बच्चे कब करोगे?'' इसके बाद सलमान खान ने रानी के इस सवाल को टालने की कोशिश की लेकिन रानी कहां मानने वाली थीं वो तो सलमान से इस सवाल का जवाब लेना चाहती थीं.
रानी बोलीं, ''बस, बस, बस, बच्चे चाहिए क्योंकि हमें सलमान खान के बच्चे चाहिए. सलमान खान की शादी में मुझे इंटरेस्ट नहीं हैं मुझे सलमान के बच्चे चाहिए.'' तो अब सलमान का जवाब सुनने के लिए देखिए आज का 'बिग बॉस' का ऐपिसोड.
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान, रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' को प्रमोट करने वाले हैं, इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर सलमान खान की 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के साथ अटैच किया गया था..@BeingSalmanKhan and Rani Mukherjee indulge in some fun banter on the #BB11 stage. Don't forget to catch them tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. pic.twitter.com/4u9Q64qytw
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2018
Rani Mukherjee enters the #BB11 house to promote her upcoming movie #Hitchki and play a fun task with the housemates. Catch all the masti, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/gsroogfN9H — COLORS (@ColorsTV) January 6, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

