रानी मुखर्जी ने मर्दानी 2 के विलेन विशाल जेठवा को लोगों से कराया रूबरू
हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. रेप जैसे गुनाह और उसके बाद कत्ल के आधार पर बनी ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है.
मुंबई: रेप और उसके बाद मर्डर पर आधारित फिल्म मर्दानी 2 में कम उम्र रेपिस्ट/कातिल का रोल निभाने वाले अभिनेता विशाल जेठवा की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म रिलीज होने से पहले तक इस रोल को निभाने वाले विशाल की पहचान जाहिर नहीं की गई थी. मगर फिल्म के रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार को फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभानेवाली रानी मुखर्जी ने डेब्यूटेंट विशाल जेठवा को मीडिया से रूबरू कराया और एक अभिनेता के तौर पर विशाल की जमकर तारीफ की.
इससे पहले कई सीरियल्स में काम कर चुके विशाल ने पहली फिल्म के तौर पर मर्दानी 2 और रानी मुखर्जी के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जताई. विशाल ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में डेब्यू करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था.
रानी ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे वे बेहद खुश हैं. रानी ने निर्भया के रेपिस्ट/कातिलों को फांसी दिए जाने के सवाल पर कहा कि इस तरह का घिनौना काम करने वाले हर शख्स को फांसी दी जानी चाहिए और उन्हें बिल्कुल बख्शा नहीं जाना चाहिए.
रानी मुखर्जी ने विशाल जेठवा के साथ फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरन को भी मीडिया से रूबरू कराया. गोपी ने फिल्म बनाने के दौरान की कुछ रोचक बातों को भी मीडिया के साथ साझा किया.