नई दिल्ली: अचानक हुई श्रीदेवी की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी सकते में है. दुबई में भांजे की शादी में शामिल होने गई श्रीदेवी की शनिवार को होटल के कमरे में मौत हो गई थी. जिसका कारण बाथटब में डूबना बताया गया है. दुबई जाने से कुछ दिनों पहले श्रीदेवी ने रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'हिचकी' को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया था. लीडिंग वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि रानी की श्रीदेवी से बातचीत हुई थी जिसमें रानी ने उन्हें अपनी फिल्म दिखाने का वादा किया था.


श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार सामने आई जाह्नवी और बोनी कपूर की तस्वीर


रानी मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''जिस समय मुझे उनके गुजरने की खबर हुई मैं काफी शॉक्ड रह गई थी. मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि हम उनके निधन के बारे में बाते कर रहे हैं. श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही इस बात की मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती.''


श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने पहुंचे अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख-सलमान तक बड़े स्टार्स, देखिए सभी सितारों की तस्वीरें


रानी ने आगे कहा, ''श्रीदेवी ने जो मुझे प्यार किया वो अद्धुत है. मुझे लगता है कि मैंने अपने गुरू को खो दिया है. वो व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही रूप से मेरे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.'' रानी मुखर्जी ने श्रीदेवी को याद करते हुए बताया, ''मैं उन्हें बचपन से पसंद करती हूं. वो मुझे उन दिनों से जानती हैं जब मैं स्कूल यूनीफॉर्म में बैग टांगकर उनकी शूट देखा करती थी. उन्होंने मेरे अंकल के प्रोडक्शन हाउस में काम किया था. मैं बचपन से ही उनकी फैन हूं.''


Video: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के बाद जाह्नवी-खुशी को गले लगाकर रोईं रेखा


इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने ये भी बताया कि श्रीदेवी उन्हें 'लड्डू' कह कर पुकारा करती थीं. रानी ने कहा, ''जब भी वो मुझे मिलती थीं कहती थीं अरे मेरा लड्डू. मैं उसे बहुत याद करुंगी.'' रानी मुखर्जी ने आगे बताया, ''मैं जल्द ही उन्हें अपनी फिल्म दिखाने वाली थी. उन्होंने मुझे फोन करके कहा था कि लड्डू मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और मुझे ये फिल्म जरूर देखनी है. इस पर मैने उन्हें कहा हां मां जैसे ही ये फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी मैं आपको दिखाती हूं.''


खुशी और जाह्नवी मां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देख हुईं बदहवास, चिल्ला चिल्लाकर रो पड़ीं


रानी ने कहा, ''उनकी कमी न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को खलेगी बल्कि पारिवारिक रुप से भी हमने बहुत कुछ खो दिया है. मेरा उनसे व्यकितगत रुप से काफी अच्छा ताल्लुख था जिसके कारण मैं काफी परेशान हूं.'' रानी मुखर्जी के पिता डायरेक्टर राम मुखर्जी के निधन को अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं.


सारी नफरतें भुलाकर श्रीदेवी के आखिरी सफर में पिता बोनी के साथ डटे रहे अर्जुन कपूर


अक्टूबर 2017 में उनका निधन हो गया था. इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने बताया कि श्रीदेवी उनकी 32 साल की बेटी आदिरा के लिए मैसी जैसी थी. आदिरा का जन्म साल 2015 में हुआ था. रानी ने बताया कि आदिरा के जन्म के बाद से ही वो हमारा काफी ख्याल रखती थी.