नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा आज एक साल की हो गई है. इस मौके पर रानी ने अपनी इस प्यारी सी बेटी की एक झलक फैंस को दिखाई है और साथ ही बेटी के लिए हाथ से एक लेटर लिखा है.
रानी ने लिखा है, 'मैं अपनी बेटी आदिरा को बहुत प्यार करती हूं. मैं उसके बिना जी नहीं सकती. उसके आने से मेरी जिंदगी बदल गई है. लेकिन एक बेबी को पालना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आप अचानक से खुद के लिए जीना छोड़कर अपने बच्चे के लिए जीना शुरू कर देते हैं. ऐसा लगता है कि उसने आपको मां के रूप में एक नया जन्म दिया है. मैं रातों में सो नहीं सकती हूं. मैं दिन में भी नहीं सो सकती हूं. मैं फिर उन लाखों माताओं के बारे में सोचने लगती हूं जिनके बच्चे हैं. क्या उनके साथ भी वही होता है जो मेरे साथ हो रहा है. मैं सभी माताओं को सैल्यूट करती हूं. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे आदिरा दिया. मुझे नहीं पता कि मेरी ज़िंदगी के इस पड़ाव पर कोई मुझे समझ सकता है या नहीं. लेकिन मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं.'
आगे रानी ने लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि मैं आदिरा को बिना किसी डर के, बहादुरी, अनुशासन में अच्छी तरह से बड़ा कर सकूंगी. मैं चाहती हूं कि हर किसी को उस पर गर्व हो. अगर कोई नहीं भी हो तो मुझे उसपर हमेशा गर्व रहेगा.'
आपको बता दें कि पिछले साल 9 दिसंबर को रानी ने आदिरा को जन्म दिया था. फैंस आदिरा की झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और कल यशराज फिल्म ने इस ट्विटर पर जारी किया है.