Mrs Chatterjee Vs Norway Online Leaked: आखिरी बार 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान के साथ नजर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आशिमा चिब्बर की फैमिली कानूनी ड्रामा ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. फिल्म में नीना गुप्ता, जिम सरभ ने भी अहम रोल प्ले किया है.

ये कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने सागरिका चक्रवर्ती का रोल प्ले किया है जो नॉर्वे सरकार से अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए लड़ती है. फिल्म को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं कि मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और इसे फ्री डाउनलोड किया जा सका है.


रानी मुखर्जी की फिल्म ऑनलाइन हुई लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज और अन्य टोरेंट साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. कोई भी फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने के बाद देख सकता है. फिल्म ऑनलाइन लीक होने से अब रानी की फिल्म की कमाई को झटका लग सकता है.


तमाम सेलेब्स ने की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की तारीफ
बता दें कि ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी के पावर पैक्ड परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है. बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा, करण जौहर, शाहरुख खान सहित तमाम सेलेब्स ने रानी की इस फिल्म की काफी सराहना की है. करण जौहर ने तो इसे रानी की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा है. वहीं रेखा ने कहा ये फिल्म दुनिया को देखनी चाहिए कि मदर इंडिया क्या है. वहीं शाहरुख खान ने कहा कि रानी ही ऐसे रोल में शाइन कर सकती थीं.


 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की क्या है कहानी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को आशिमा चिब्बर ने डायरेक्ट किया है. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में रानी ने सागरिका चटर्जी का रोल प्ले किया है. वह नार्वे में अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं लेकिन सागरिका की जिंदगी में उस वक्त मुश्किलों से भर जाती है जब नार्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस उससे उसके बच्चे छिन लेती है. सागरिका पर अपने बच्चों की सही देखभाल ना करने का आरोप लगाया जाता है. इसके बाद सागरिका अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है.


ये भी पढ़ें:Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां