गुलाबी साड़ी- बिखरे बाल हैरान-परेशान नजर आईं Rani Mukerji...क्या है एक्ट्रेस के इस लुक की असली कहानी?
Mrs Chatterjee VS Norway First Look: रानी मुखर्जी मर्दानी के बाद एकदम दमदार रोल में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
![गुलाबी साड़ी- बिखरे बाल हैरान-परेशान नजर आईं Rani Mukerji...क्या है एक्ट्रेस के इस लुक की असली कहानी? rani mukerji in pink saree with shocking looks mrs chatterjee vs norway first look out with release date गुलाबी साड़ी- बिखरे बाल हैरान-परेशान नजर आईं Rani Mukerji...क्या है एक्ट्रेस के इस लुक की असली कहानी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/b2ab98086ebb993cb18d64285624ab291670592957373505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mrs Chatterjee VS Norway First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी है. इस फोटो में एक्ट्रेस एकदम अलग और बेहद दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का लुक देख लोगों के दिमाग के घोड़े दौड़ने लगे हैं कि आखिर रानी मुखर्जी के इस लुक के पीछे क्या कहानी है...?
रानी की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
दरअसल, कहानी ये है कि, रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से पर्दे पर जादू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे (Mrs Chatterjee VS Norway Film) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीड डेट की भी घोषणा की गई है. आशिमा छिब्बर (Ashima Chhibber) द्वारा निर्देशित, सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल कर रही हैं. ये एक ऐसी प्रवासी मां की कहानी है जो नॉर्वेजियन फोस्टर केयर सिस्टम से अपने बच्चों की कस्टडी के लिए संघर्ष करती है.
प्रवासी मां के रोल में नजर आएंगी 'मर्दानी'
फिलहाल प्रोडक्शन हाउस ने रानी के करेक्टर मिसेज चटर्जी के लुक (Mrs Chatterjee Look) की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस गुलाबी साड़ी में बिखरे बाल और हाथ में खिलौना लिए परेशान सी नजर आ रही हैं. रानी की आंखों में वो दर्द है जो अपना बच्चा खो देने के बाद किसी मां की आंखों में होता है. तस्वीर में एक्ट्रेस इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ आगे की ओर देखती नजर आ रही हैं. फोटो देखकर कहा जा सकता है कि, 'मर्दानी' के बाद रानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार अभिनय से जादू बिखेरेंगी.
View this post on Instagram
सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
रानी की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 3 मार्च, 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट के अंडर हो रहा है. इससे पहले रानी फिल्म 'बंटी और बबली पार्ट 2' में नजर आई थीं. इसके अलावा वह अपने फेमस रोल 'मर्दानी' के लिए भी खूब वाहवाही लूट चुकी हैं. फैंस भी रानी मुखर्जी की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan को टकटकी लगाए देखती रह गईं पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान, वायरल हो गया VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)