Durga Puja 2022 : मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंचीं रानी मुखर्जी, ग्रीन साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
Rani Mukerji At Durga Puja Pandal : ब्राइट ग्रीन और परपल साड़ी में रानी मुखर्जी, मुंबई के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची. जहां उन्होंने दुर्गा जी की मूर्ति के सामने कई पोज दिए.
![Durga Puja 2022 : मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंचीं रानी मुखर्जी, ग्रीन साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत Rani Mukerji joined her friends and family at a Durga Puja pandal in Mumbai Durga Puja 2022 : मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंचीं रानी मुखर्जी, ग्रीन साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/8d4e888e5c4d959675e382cfd25c4b711664728474422529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rani Mukerji At Durga Puja Pandal: इन दिनों नवरात्रि के जश्न पूरा देश डूबा हुआ है. इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. हालही में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) मुंबई के दुर्गा पूजा सेलीब्रेशन में शामिल हुई. ब्राइट ग्रीन और परपल साड़ी में रानी मुखर्जी पूजा पंडाल में पहुंचीं. कपिल मिश्रा फेम सुमोना चक्रवर्ती के साथ रानी मुखर्जी ने पोज दिया.
पंडाल में रानी मुखर्जी ने दुर्गा जी की मूर्ति के सामने कई पोज दिए. इसके अलावा रानी मुखर्जी को लोगों के साथ बातचीत के दौरान भी कैप्चर किया गया. रानी मुखर्जी की इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया तो वहीं कमेंट्स की बौछार कर दी. एक फैन ने लिखा कि काफी वक्त बाद रानी मुखर्जी को दुर्गा पूजा में देखा गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अच्छा और कलरफुल है.
View this post on Instagram
काजोल ने बेटे के साथ पंडाल के लोगों को खिलाया खाना
रानी मुखर्जी की दो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह बाहर बैठी स्माइल कर रही हैं. तो वहीं रानी मुखर्जी की सेकंड कजिन तनिशा मुखर्जी ने भी काजोल, युग और तनुजा की कुछ तस्वीरें शेयर की. काजोल ने भी पंडाल से एक वीडियो शेयर की जिसमें वो खुद खाने का कटारा ले कर चल रही थी और बेटा युग लोगों को खाना परोस रहा था.
View this post on Instagram
रानी को जल्द ही मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में देखा जाएगा
बता दें रानी मुखर्जी, काजोल की सेकंड कजिन हैं और अयान मुखर्जी फर्स्ट कजिन हैं. रानी ने राजा की आएगी बारात से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. तो वहीं रानी को आखिरी बार बंटी बबली 2 में सैफ अली खान के साथ देखा गया था. जिसे वरुण वी शर्मा ने डायरेक्ट किया था. रानी मुखर्जी को अशिमा छिब्बर की अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में देखा जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है जो बच्चों और मानवाधिकार पर प्रकाश डालती है.
यह भी पढ़े-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)