BOX OFFICE: लड़कियों को अपना निशाना बनाने वाले एक सीरियल किलर को पकड़ने की कहानी पर बनी फिल्म 'मर्दानी 2' शुक्रवार रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही रानी मुखर्जी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. 'मर्दानी 2' ने दूसरे दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ेगा.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार शनिवार का दिन रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 2 के लिए काफी अच्छा रहा. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले काफी धीमी शुरुआत की थी. जिसके बाद फिल्म 'मर्दानी 2' ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी और अनुमानित 6.50 करोड़ रुपए तक कमाई कर ली. इसके साथ ही 'मर्दानी 2' का दो दिनों का कलेक्शन  10.30 करोड़ रुपए हो गया है.





वहीं हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजी द नेक्स्ट लेवल' ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 8.35 करोड़ रुपए की कमाई करके रानी मुखर्जी की फिल्म को टक्कर दे रही है. ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट स्टारर हॉलीवुड फिल्म जुमांजी द नेक्स्ट लेवल की रिलीज के दिन की कमाई भई बेहद शानदार रही थी. इस हॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन 6.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. जिसका दोनों दिनों का कुल कलेक्शन 14.55 करोड़ रुपए हो गया है.





बता दें कि मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी उस किलर को पकड़ने के मिशन पर निकलती हैं. जो एक सीरियल है और लड़कियों को अपना निशाना बनाता है. फिल्म में रानी के अलावा फिल्म में विशाल जेठवा के किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है.




मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड