रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी फिल्म में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन, ब्रेन इन्फेक्शन से थे पीड़ित
फराज खान के निधन की जानकारी अभिनेत्री-निर्माता पूजा भट्ट ने दी. पूजा भट्ट ने ही उनके ब्रेन इनफेक्शन की जानकारी भी साझा की थीफराज खान के भाई फहमान खान ने उनकी खराब सेहत की जानकारी साझा करते हुए आर्थिक मदद मांगी थी. फहमान खान की अपील के बाद अभिनेता सलमान खान मदद के लिए आगे और उनके इलाज का खर्च उठाने में मदद की.
![रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी फिल्म में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन, ब्रेन इन्फेक्शन से थे पीड़ित Rani Mukerji Mehndi Co-Star Faraaz Khan Dies Of Brain Infection रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी फिल्म में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन, ब्रेन इन्फेक्शन से थे पीड़ित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04183918/Rani-Mukerji-Faraaz-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले कुछ हफ्तों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता फराज खान आखिरकार हार गए. बैंगलुरू के अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली, ब्रेन इन्फेक्शन के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. फराज खान ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी से मिली.
अभिनेता फराज खान के निधन की जानकारी अभिनेत्री-निर्माता पूजा भट्ट ने दी. पूजा भट्ट ने ही उनके ब्रेन इनफेक्शन की जानकारी भी साझा की थी. फराज खान के निधन की खबर शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, ''बहुत भारी मन से यह खबर साझा कर रही हूं कि फराज खान हमें छोड़ कर चले गए, शायद एक बेहतर जगह. उन्हें जब जरूरत थी तब आपकी सभी की मदद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. अपनी दुआओं में उनके परिवार को रखें. जो जगह वो अपने पीछे छोड़ गए उसे भर पाना असंभव है.''
एक दूसरे ट्वीट में पूजा भट्ट ने फराज खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''फराज खान, मई 1970-नवंबर 2020. आपका संगीत समय और स्थान के साथ हमेशा यात्रा करता रहे.''
कुछ हफ्ते पहले फराज खान के भाई फहमान खान ने उनकी खराब सेहत की जानकारी साझा करते हुए आर्थिक मदद मांगी थी. फहमान खान की अपील के बाद अभिनेता सलमान खान मदद के लिए आगे और उनके इलाज का खर्च उठाने में मदद की.
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा, ''फराज को विक्रम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था. जहां उनके ब्रेन इनफेक्शन को लेकर तीन ऑपरेशन हुए, यह इनफेक्शन सीने से फैला था. इन सर्जरी के साथ ही उन्होंने अपना बलगम निगल लिया जो फेफड़ों में चला गया. जिसकी वजह से उन्हें निमोनिया हो गया.''
Bhoot Police Poster: फिल्म 'भूत पुलिस' का हुआ मुहूर्त, अर्जुन कपूर-करीना कपूर खान ने शेयर किया फर्स्ट लुक IPL 2020: 5 नवंबर से शुरू होगी प्लेऑफ की टक्कर, जानें कब किस टीम के बीच होगा मुकाबलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)