Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी 'ज्विगाटो’, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की हालत भी खराब, दोनों फिल्मों ने चौथे दिन इतने कमाए
Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा है. हालांकि कमाई के मामले में रानी की फिल्म कपिल शर्मा की फिल्म से आगे है.
![Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी 'ज्विगाटो’, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की हालत भी खराब, दोनों फिल्मों ने चौथे दिन इतने कमाए Rani Mukerji Mrs Chatterjee vs Norway and Kapil Sharma Zwigato Box Office Collection Day 4 Monday Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी 'ज्विगाटो’, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की हालत भी खराब, दोनों फिल्मों ने चौथे दिन इतने कमाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/326371e0b49dd7254e864fd0708f1fcd1679361182830209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रानी मुखर्जी की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ इस शुक्रवार (17 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रानी मुखर्जी स्टारर लीगल ड्रामा ने ऑडियंस को इम्प्रेस तो किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा गई. वहीं ज्विगाटों में भी कपिल की दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म को ऑडियंस ने पहले ही दिन नकार दिया. ऐसे में दोनों फिल्मों की ओपनिंग खराब रही थी हालांकि वीकेंड पर रानी की फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा जरूर हुआ. चलिए यहां जानते हैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ‘ज्विगाटो’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है.
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का मंडे टेस्ट कैसा रहा?
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की ज्विगाटो, कब्ज़ा और हॉलीवुड की एक फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि इन सबमें रानी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को ऑडियंस ने थोड़ा पसंद किया है. कमाई की बात करें तो करीब 535 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2.26 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने 2.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं फिल्म के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है.
सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ ने रिलीज के चौथे दिन टिकट खिड़की पर महज 1 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म की कुल कमाई अब 7.42 करोड़ रुपये हो गई है.
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की क्या है कहानी
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक इमोशनल ड्रामा है जो एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए पूरे देश से भिड़ जाती है. फिल्म के कलाकारों में अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ भी शामिल हैं. आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित ये फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में सागरिका चक्रवर्ती की कहानी दिखाई गई है जिसके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्ड केयर सिस्टम द्वारा उनसे ले लिया गया था.
‘ज्विगाटो’ ने सोमवार को कितनी कमाई की है?
नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन ओपनिंग डे पर ही टिकट खिड़की पर फिल्म की हवा टाइट हो गई और सिनेमाघरों में इस ऑडियंस नसीब नहीं हुई. इस फिल्म में कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय के रोल में हैं. ‘ज्विगाटो’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन महज 43 लाख रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 62 लाख रुपये बटोरे. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 75 लाख रुपये रही. वहीं ‘ज्विगाटो’ के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो काफी निराशाजनक हैं. दरअसल फिल्म ने सोमवार यानी अपनी रिलीज के चौथे दिन महज 25 लाख का बिजनेस किया है. इस के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 2.09 करोड़ रुपये हो गई है.
‘ज्विगाटो’ की क्या है कहानी
‘ज्विगाटो’ फिल्म की कहानी की बात करे तो ये एक डिलीवरी बॉय की कहानी है जिस पर परिवार की जिम्मेदारी उठाने का बोझ है. मानस (कपिल शर्मा) की कोरोना काल के दौरान नौकरी चली जाती है और वह डिलीवरी बॉय बन जाता है. इसके बाद उसकी लाइफ 5 स्टार रेटिंग और प्रोत्साहन के जाल में फंस जाती है. यही फिल्म की कहानी है.
ये भी पढ़ें-:Anubhav Sinha: जब शाहरुख को फिसड्डी साबित करना चाहती थी पूरी इंडस्ट्री, अनुभव सिन्हा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)