Rani Mukerje Mrs Chatterjee vs Norway: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें रान मुखर्जी (Rani Mukerji) का नाम शामिल न हो तो ऐसा हो नहीं सकता. दिग्गज अदाकारा रानी मुखर्जी जल्द ही आने वाली फिल्म  'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस बीच रानी की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) का लेटेस्ट मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही मेकर्स की ओर से इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी किया गया है. 


'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज


मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शनिवार को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर किया है. 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' के इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का ये इंटेस लुक चर्चा का विषय बन गया है. इसके साथ ही तरण ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' के ट्रेलर रिलीज को लेकर भी जानकारी दी है.


तरण के मुताबिक- आने वाली 23 फरवरी को रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' के इस मोशन पोस्टर के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए बढ़ गई है.






कब रिलीज होगी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' 


90 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में गौर किया जाए 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' की रिलीज डेट की तरफ तो 17 मार्च 2023 को रानी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें- Shehzada Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘शहजादा’ का जादू! जानिए- Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए