Mrs Chatterjee Vs Norway: अपने बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ेंगी रानी मुखर्जी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Mrs Chatterjee Vs Norway
Mrs Chatterjee Vs Norway: रानी मुखर्जी की नई फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे से एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह मां के किरदार में नजर आ रही हैं.
![Mrs Chatterjee Vs Norway: अपने बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ेंगी रानी मुखर्जी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Mrs Chatterjee Vs Norway Rani Mukerji plays mother role in Mrs Chatterjee Vs Norway still film will release on 17 March Mrs Chatterjee Vs Norway: अपने बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ेंगी रानी मुखर्जी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Mrs Chatterjee Vs Norway](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/3b7dbbfc459029fdeab6e6a33aed1e271674734176300612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mrs Chatterjee Vs Norway: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की अपकमिंग फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) से उनका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. तस्वीर में रानी मुखर्जी से दो बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी मां के किरदार में नजर आएंगी. ये मूवी 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इस दिन रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म
जी स्टूडियो ने इंस्टग्राम हैंडल पर फिल्म से रानी मुखर्जी का लुक शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर Mrs Chatterjee Vs Norway से एक्सक्लूसिव तस्वीर, जो अब 17 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है. सभी तरह की मुश्किलों से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए देश को चुनौती देने वाली महिला को देखने के लिए तैयार हो जाइए'.
View this post on Instagram
मां के किरदार में नजर आईं रानी
फोटो में रानी मुखर्जी येलो कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. उन्होंने एक बच्चे को गोद में रखा है और दूसरा बच्चा येलो कुर्ता और व्हाइट पैंट में नजर आ रहा है. पूजा के दौरान रानी मुखर्जी बच्चों के साथ मोबाइल पर सेल्फी लेती दिख रही हैं.
बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ेंगी रानी मुखर्जी
मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के अलावा अनिर्बन भट्टाचार्य नजर आएंगे. ये मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में रानी मां का रोल प्ले कर रही हैं, जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए पूरे देश से लड़ जाती हैं.
इस मूवी में नजर आई थीं एक्ट्रेस
पिछली बार रानी मुखर्जी बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan की Pathaan के सामने 'रॉकी भाई' की मूवी की चमक पड़ी फीकी, टूट गया ये रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)