'हमारे पास अच्छा परफॉर्म करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था', Rani Mukerji ने क्यों कहा ऐसा?
Rani Mukerji News: रानी मुखर्जी ने पुरानी और आज की जनरेशन के बीच में क्या अंतर है इसके बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छा परफॉर्म करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था.
!['हमारे पास अच्छा परफॉर्म करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था', Rani Mukerji ने क्यों कहा ऐसा? Rani Mukerji reaction on differences between current and previous generation actors 'हमारे पास अच्छा परफॉर्म करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था', Rani Mukerji ने क्यों कहा ऐसा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/871004586c1f8c2d625a8325db884fce1693307906011587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rani Mukerji News: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को पिछली बार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा गया. रानी की एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया. रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड और दूसरी भाषाओं की फिल्मों में अपनी लिप सिंकिंग परफॉर्मेंस से भी एक्ट्रेस ने इंप्रेस किया. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लिप सिंकिंग स्किल के बारे में बताया.साथ ही उन्होंने करंट और पुरानी जनरेशन के एक्टर्स के बीच क्या अंतर है, इसके बारे में बताया.
लिप सिंकिंग को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा ये
Film Companion को दिए इंटरव्यू में रानी ने कहा,'लिप सिंकिंग उनके लिए कभी भी चैलेंजिग नहीं रहा. अभी गाना लगाओ, अभी लिप सिंकिंग करती हूं. म्यूजिक ऑन हो और मैं अगर सो रही हूं तो भी लिप सिंकिंग कर सकती हूं.'
इसके अलावा आज की और पुरानी जनरेशन के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा,'मुझे लगता है कि मेरी पीढ़ी और मेरी पीढ़ी से पहले के एक्टर्स के पास ऑप्शन नहीं होते थे. हम खराब नहीं हुए थे. करना ही है भैया. हमें अपनी फैमिली को सपोर्ट करना था. हमें अच्छा करना है. हमारे पास अच्छा परफॉर्म करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. हमें अपना बेस्ट देना होगा, कड़ी मेहनत करनी होगी. ऐसा नहीं था कि हमें दूसरा मौका मिल सकता है. उस समय हमारे फैंस ने हमें बहुत माफ किया.'
आगे रानी ने कहा,'मुझे अब पता चला कि फैंस अब माफ क्यों नहीं करते, क्योंकि उनका सोचना है कि अगर सब कुछ है तो अभी करो ना हार्ड वर्क. उस वक्त उन्हें पता था कि हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसीलिए वो माफ कर देते थे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)