Rani Mukerji: रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा पिछले 9 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों ने 21 अप्रैल, 2014 को इटली में शादी की थी. उसके अगले ही साल उनके यहां बेटी ने जन्म लिया था. रानी और आदित्य लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं और अपनी बेटी को भी कैमरे के सामने नहीं आने देते.


दोस्त का घर तोड़ने का लगा इल्जाम


आदित्य ने पहले पायल खन्ना से शादी की थी. bollywoodshadis.com के मुताबिक, रानी और पायल पहले दोस्त थे. बाद में रानी और आदित्य के बीच नजदीकियों बढ़ने लगी थीं. दोनों के अफेयर की खबरें उस समय खूब सुर्खियां बटोरती थीं. 2011 में रानी ने स्टार न्यूज के एक टॉक शो में आदित्य संग अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी. उनसे पूछा गया कि उनका नाम लगातार उनकी दोस्त पायल के पति आदित्य संग जोड़ा जाता है, इस बारे में उनका क्या कहना है. इस पर रानी ने सारी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था- ''यह तो आपको रूमर्स वालों से पूछना होगा ना, क्यों नाम आ रहा है. वह दोस्त हैं. उनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है. मैं उनका सम्मान करती हूं.''


आदित्य चोपड़ा अब मुझे साइन नहीं करते


इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह चोपड़ा खानदान की कई फिल्मों में नजर आती हैं. इसके पीछे की वजह क्या है? इस पर रानी ने कहा था- ''मैं तो चाहूंगी कि मैं उनके साथ और भी फिल्में करूं. वह बहुत अच्छी फिल्में बनाते हैं. मैं तो चाहूंगी कि मैं उनके साथ और फिल्में करूं. लेकिन वह अभी मुझे ले नहीं रहे हैं क्योंकि मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं. जब मेरी फिल्में चल रही थीं तो मुझे ले रहे थे. लेकिन अब आदि दूसरी एक्ट्रेसेज को साइन कर रहे हैं.''




हालांकि इस इंटरव्यू के तीन साल बाद ही उन्होंने आदित्य से शादी कर ली थी. उन पर अपनी दोस्त पायल का घर तोड़ने का आरोप भी लग चुका है. सोशल मीडिया पर लोग उन पर इल्जाम लगाते हैं कि रानी के आदित्य की जिंदगी में आने से आदित्य और पायल का तलाक हो गया. आदित्य और पायल का तलाक 2009 में हुआ था.


आदित्य के तलाक के बाद उन्हें डेट करना शुरू किया


इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में रानी ने आदित्य और पायल का घर तोड़ने वाले सवाल का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- ''मैंने आदित्य के तलाक के बाद उन्हें डेट करना शुरू किया था. उस समय न तो वह शादीशुदा थे और न ही मेरे प्रोड्यूसर थे. प्रोड्यूसर्स को डेट करना मेरे बस की बात नहीं थी.''


यह भी पढ़ें: 


'यार का सताया हुआ है' नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जुबां प आ गई दिल की बात! एक्टर संग सामने आया Shehnaaz Gill का न्यू म्यूजिक वीडियो