Rani Mukerji Exchanged After Birth: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी है. एक्ट्रेस अपने दम पर भी फिल्में हिट कराने का माद्दा रखती हैं. रानी को शुरु से ही घर में फिल्मी माहौल मिला था. क्योंकि उनके पिता राम मुखर्जी डायरेक्टर थे.


एक ओर जहां रानी के पिता राम मुखर्जी फिल्ममेकर थे तो वहीं उनकी मां कृष्णा मुखर्जी पार्श्वगायक रही हैं. कृष्णा मुखर्जी और राम मुखर्जी के घर रानी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था. हालांकि क्या आप जानते हैं कि जन्म के बाद रानी अस्पताल में एक अन्य फैमिली से एक्सचेंज हो गई थीं. ये खुलासा खुद रानी ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में किया था. आइए आपको भी इस किस्से के बारे में बताते हैं.


पंजाबी फैमिली से एक्सचेंज हो गई थीं रानी 






रानी मुखर्जी ने एक बार एबीपी न्यूज संग बातचीत में इस किस्से के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'जब मैं पैदा हुई थी तो मैं एक पंजाबी फैमिली के रुम में फंस गई थीं. तब मेरी मां मुझे वहां से लेकर आई. दरअसल ये एक बड़ी दिलचस्प कहानी है कि मैं अस्पताल में एक्सचेंज हो गई थी. मेरी मां ने जब उस दूसरे बच्चे को देखा तो कहा ये मेरा बच्चा नहीं है.


रानी की मां ने कहा- मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ 


रानी ने आगे बताया कि उनकी मां ने कहा था कि मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ. रानी ने कहा कि, 'जब मेरी मां ने मुझे ढूंढना शुरू किया तो उन्हें एक पंजाबी फैमिली मिली जिन्हें आठवीं बार बेटी हुई थी. मैं वहां पर थी. अब भी वो लोग कई बार मजाक करते हैं कि तुम तो पंजाबी हो. मेरी ही गलती से तुम मेरे परिवार में आ गई हो.


रानी ने आदित्य चोपड़ा से की शादी


बात 46 वर्षीय रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ की करें तो रानी ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. आदित्य और रानी की शादी साल 2014 में हुई थी. कपल की शादी को 10 साल हो चुके हैं, अब रानी और आदित्य एक बेटी के पैरेंट्स हैं जिसका नाम अदिरा चोपड़ा है.


यह भी पढ़ें: पांचवें वीकेंड सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी Stree 2, ताश के पत्तों की तरह बिखरे जवान-बाहुबली सहित इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड