Rani Mukerji On Joining Film Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने साल 1996 में बंगाली फिल्म बियेर फूल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'राजा की आएगी बारात' से हिंदी फिल्म में इंडस्ट्री में कदम रखा. रानी मुखर्जी ने सालों बाद खुलासा किया कि वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन मां ने उन्हें फिल्मों में जाने के लिए कहा था. हालांकि, उस समय में रानी मुखर्जी ने ज्यादा कुछ नहीं सोचा और फिल्मों में एंट्री मार दी. 


फिल्मों में क्यों आईं रानी मुखर्जी? 


रानी मुखर्जी को बाद में एहसास हुआ कि उस समय उनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया, 'जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एक ऑफर मिला. मेरी मां ने बड़ी विनम्रता से मुझसे कहा कि इसे (एक्टिंग) ट्राई करो, अगर सब सही नहीं रहा तो तो तुम वापस पढ़ाई कर सकती हो. शायद उस वक्त मुझे बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ कि मेरे परिवार को कि आर्थिक मदद की जरूरत थी, लेकिन मैंने इस बारे में इतना नहीं सोचा था. कोई भी बच्चा यह नहीं सोचता कि उसके पैरेंट्स अच्छा नहीं कर रहे हैं'. 


मुझे अपने प्रोफेशन से है बहुत प्यार


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'जिस तरह की लाइफ स्टाइल मेरे माता-पिता ने मुझे और मेरे भाई को देने की कोशिश की, वह काफी आरामदायक थी. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि मैं वास्तव में आज अपने प्रोफेशन से बहुत प्यार करती हूं'. रानी जब बड़ी हो रही थी, तो उन्होंने शुरुआत में वकील या इंटीरियर डिजाइनर बनने के बारे में सोचा था.


मालूम हो कि रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी कई फिल्मों का निर्देशन किया था, जिसमें 'हम हिंदुस्तानी', 'लीडर' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वह फिल्मालय स्टूडियोज के फाउंडर्स में से एक थे. उन्होंने बेटी रानी को फिल्म बियेर फूल से लॉन्च किया था. 


इस दिन रिलीज होगी रानी मुखर्जी की नई फिल्म


बताते चलें कि इन दिनों रानी मुखर्जी अपनी नई फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस मूवी से दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में रानी एक मां के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने बच्चों के लिए देश से लड़ जाती हैं. 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-Allu Arjun और स्नेहा रेड्डी के प्यार की गवाह थी ये हसीना, जानती थीं बहुत कुछ सीक्रेट्स