वाईआरएफ प्रमुख आदित्य चोपड़ा को मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन टीम ने समझाया कि 'हिचकी' को एक ऐसी रणनीति की जरूरत है, जब अधिक से अधिक दर्शक फिल्म देखने थिएटर पहुंच सके.
फिल्मों के लेकर चूजी हो गई हैं तापसी, कहा- एक जैसी फिल्मों में नहीं करना चाहती काम
निर्माता मनीष शर्मा ने बताया कि यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करेगी. शर्मा ने कहा, "वाईआरएफ टीम ने फैसला किया कि 'हिचकी' की रिलीज के लिए सबसे अच्छी तारीख 23 मार्च, 2018 है, विशेष तौर पर विद्यार्थियों और बच्चों की परीक्षा के मद्देनजर जो फिल्म के लिए सबसे प्रासंगिक हैं."