Rani Mukerji On kajol: काजोल और रानी मुखर्जी दोनों अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं. दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जो कि फैंस को बहुत पसंद आई हैं. इस बात से तो लगभग हर कोई वाकिफ है कि काजोल और रानी मुखर्जी चचेरी बहनें हैं. मतभेदों के बाद अब एक बार फिर से तीनों चचेरी बहनें रानी, काजोल और तनीषा एकसाथ आकर खुश हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने इस बात को स्वीकारा है कि तीनों में मतभेद थे, लेकिन अब समय के साथ विवाद सुलझ चुका है, क्योंकि उसका कोई खास कारण नहीं था.
क्यों हुआ था विवाद
रानी मुखर्जी ने गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'परिवार एक ऐसी चीज है कि जो हमेशा आपके साथ रहता है. कई बार मतभेद होते हैं लेकिन अगर उसका कोई ठोस कारण नहीं है तो फिर मतभेद क्यों होंगे.' तो हमारे मामले में भी बिल्कुल ऐसा ही था.' रानी ने आगे कहा, 'विवाद का कोई खास कारण नहीं था, यह सिर्फ मिसकम्युनिकेशन और बातचीत न होने की वजह से हुआ था.'
तनीषा के करीब हैं रानी
बता दें कि रानी मुखर्जी राम मुखर्जी की बेटी हैं, जो कि काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के चचेरे भाई हैं. इससे पहले एक बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया था कि वह अपनी बहन तनीषा मुखर्जी के ज्यादा करीब हैं. बातचीत के दौरान तनीषा ने भी उस दौर को याद किया जब वह अपनी बहन के साथ फिर से जुड़ी थीं.
जब तनीषा को आई बहन की याद
तनीषा ने कहा, 'जब आप अपने आगे की पीढ़ियों को परिवार में आते देखते हैं तो आपको लगता है कि उनको भी हमसे जुड़ना चाहिए. क्योंकि आखिर में परिवार ही सबकुछ होता है और जिस तरह एक बहन अपनी बहन को जानती है, उतना उसे कोई और नहीं जानता है. बहनों का रिश्ता बहुत खास होता है, इसीलिए जब मुझे पता चला था कि रानी प्रेग्नेंट हैं तो इसके बाद मैंने उनसे बात करनी शुरू कर दी थी, क्योंकि मुझे लगा था कि आने वाली पीढ़ी को भी तो मुझे जानना चाहिए.'
कॉफी विद करण में भी किया था खुलासा
पिछले दिनों काजोल और रानी करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में एक साथ नजर आई थीं. तब रानी ने बताया था कि उनके पिता के निधन के बाद तीनों बहनें फिर साथ आ गई हैं. रानी मुखर्जी को आखिरी बार 2023 में आई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था.'
ये भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Marchant Wedding: देश नहीं विदेश में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी, जानें पूरा अपडेट