नई दिल्ली: अभिनेत्री रानी मुखर्जी का अपने दर्शकों के साथ हमेशा से एक मजबूत जुड़ाव रहा है और उनका मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह असली जीवन की अपनी शख्सियत को कभी भी पर्दे पर नहीं लाती हैं.
बेटी आदिरा के जन्म के बाद रानी अपनी पहली फिल्म ‘‘हिचकी’’ को लेकर उत्साहित हैं. इसमें वह एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जो नर्वस सिस्टम के विकार टॉरेट सिंड्रोम से ग्रस्त है. इसके कारण उन्हें बार-बार हिचकी आती रहती है. अपनी इस कमी को वह शिक्षक बनने के अपने सपने के बीच में नहीं आने देती.
रानी ने पीटीआई...भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ फिल्म में किरदार निभाते वक्त मैं रानी मुखर्जी को वहां से पूरी तरह हटा देने की कोशिश करती हूं और अपने किरदार के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाती हूं. सिनेमा हॉल में बैठा शख्स यह भूल जाए कि वास्तव में आप कौन हैं और पूरी तरह आपके किरदार पर ही विश्वास करने लगे तो यह एक कलाकार के लिए वास्तविक जीत होती है. ’’