Rani Mukerji On Abhishek Bachchan Marriage: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. दोनों की लव स्टोरी के साथ-साथ दोनों की शादी भी सुर्खियों में रही थी. कपल की शादी में इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे, लेकिन हर तरफ इस बात की चर्चा थी कि आखिर ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में रानी मुखर्जी क्यों नहीं आईं. दरअसल, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन एक समय में एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि अफेयर की वजह से रानी को शादी में इनवाइट नहीं किया गया.


रानी ने ऐश्वर्या को किया था रिप्लेस 
साल 2003 में आई फिल्म 'चलते चलते' में ऐश्वर्या राय को रानी मुखर्जी ने रिप्लेस किया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच दरार आ गई थी. ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी के कुछ सालों बाद रानी ने फिल्मफेयर से इंटरव्यू के दौरान इस पर बात की थी. उन्हें दोनों की शादी में इनवाइट क्यों नहीं किया गया, इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, "ये सवाल आपको मुझसे नहीं बल्कि अभिषेक से पूछना चाहिए, क्योंकि वही आपको इसका सही जवाब दे सकते हैं. मुझे लगता था कि मैं ऐश्वर्या और अभिषेक की अच्छी दोस्त हूं, लेकिन जब मुझे शादी में नहीं बुलाया गया तब मुझे अहसास हुआ कि वो दोस्ती सिर्फ काम तक ही सीमित थी". 






इसके बारे में बात करते हुए रानी ने आगे कहा था, "हर इंसान की पर्सनल च्वाइस होती है कि वो अपनी शादी में किसे बुलाना चाहता है और किसे नहीं, आपको भी ये पता चल जाता है कि आप उस इंसान की जिंदगी में कहां स्टैंड करते हो. आपको भले ही लगता हो कि आप अच्छे दोस्त हैं लेकिन दूसरे व्यक्ति के लिए ये सिर्फ एक साथ काम करने वाली दोस्ती होती है. इस बात से साफ हो जाता है कि हम सिर्फ को-एक्टर्स थे, दोस्त नहीं. उसने कई साल पहले शादी कर ली, एक साथ काम करने की बहुत सी यादें अभी भी मेरे पास हैं". बता दें, आने वाले समय में रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' में दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें: Payal Ghosh Suicide Note: क्या खतरे में है अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली पायल घोष की जान? एक्ट्रेस ने लिखा सुसाइड नोट