ससुर यश चोपड़ा की धमकी सुन रानी मुखर्जी रह गई थीं हैरान, कर लिया था एक्ट्रेस के पेरेंट्स को घर में कैद!
साल 2002 में यशराज फिल्म्स के साथ 'मुझसे दोस्ती करोगे' फिल्म करने के बाद रानी ने करीब आठ महीने तक काम नहीं किया. 'कुछ कुछ होता है' की टीना कई फिल्म फिल्म के ऑफर को ठुकरा रही थीं.
रानी मुखर्जी के ससुर यश चोपड़ा ने उनके माता-पिता को घर में बंद करने की धमकी दी थी. इसके बाद भी उनके बीच पारिवारिक संबंध बने रहे. आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर ऐसा कैसे हो गया? तो बता दें रानी के पिता राम मुखर्जी और मां कृष्णा मुखर्जी अपनी बेटी का मैसेज देने के लिए यश चोपड़ा के ऑफिस गए. यही वो वक्त था जब यश ने रानी मुखर्जी को उनके पेरेंट्स को कैद करने की धमकी दे डाली!
2002 में यशराज फिल्म्स के साथ 'मुझसे दोस्ती करोगे' फिल्म करने के बाद रानी ने करीब आठ महीने तक काम नहीं किया. 'कुछ कुछ होता है' की टीना कई फिल्म फिल्म के ऑफर को ठुकरा रही थीं. बेटी की इस हरकत को देखकर उसके माता-पिता भी हैरान रह गए. रानी ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं घर पर बैठी कुछ नहीं कर रही थी. किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी.''
यश चोपड़ा की धमकी की शुक्रगुजार हैं एक्ट्रेस
ऐसे समय में 2002 में यश चोपड़ा ने फिल्म 'साथिया' ऑफर की. रानी ने अपने माता-पिता को यश चोपड़ा के ऑफिस भेजा. वे अपनी बेटी की तरह यश के पास गए और बताया कि रानी इस फिल्म को करने को तैयार नहीं हैं. रानी का मैसेज मिलने के बाद यश ने माता-पिता को ऑफिस में बैठाने के तुरंत बाद अपनी बेटी को फोन किया. उन्होंने कहा, "हनी, यह फिल्म तुम्हारे लिए लिखी गई है. जब तक तुम राजी नहीं होगी, मैं तुम्हारे माता-पिता को घर में बंद रखूंगा.''
रानी मुखर्जी ने कहा कि अगर यश चोपड़ा ने उन्हें इस तरह से धमकी नहीं दी होती तो वो 'साथिया' जैसी फिल्म में काम नहीं कर पाती.
विवेक ओबेरॉय ने साथिया में रानी के साथ एक्टिंग की थी. फिल्म में इस जोड़ी की केमिस्ट्री की चर्चा आज भी फिल्म प्रेमियों के बीच होती है. बाद में रानी ने यश के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली. बेटी आदित्य के साथ वह खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें: Shankar Mahadevan Birthday: 'मां' से 'कजरारे-कजरारे' तक, एकदम अलहदा है शंकर महादेवन के गानों का ताप