मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में फिल्म ‘हिचकी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. इस अवॉर्ड को पाने के बाद रानी मुखर्जी ने कहा कि फिल्म की कहानी में एक सार्वभौमिक तत्व है और इसकी सकारात्मकता की भावना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया.
रानी ने कहा, "मुझे बहुत गर्व है और आभारी हूं कि 'हिचकी' को दर्शकों ने स्वीकार किया और इसे पसंद किया है. यह एक सार्वभौमिक मूल्य की कहानी है और इसकी सकारात्मकता की भावना ने भारतीयों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया. मैं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने के लिए आभारी हूं और अपने काम की तारीफ के लिए सभी की शुक्रगुजार हूं."
कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा, "मेलबोर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव ने हमेशा भारतीय सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ स्वागत किया है और हमारी कहानियों के कहने के तरीके को सराहा है."
आपको बता दें कि फिल्म ‘हिचकी’ के साथ रानी ने बॉलीवुड में लंबे समय के बाद वापसी की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी टीचर का किरदार निभाया था जो बचपन से ही टोरेट सिंड्रोम से पीड़ित है जिसकी वजह से उसे बोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.