मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्मों में एक बार फिर से वापसी करने वाली हैं. यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर पेज के जरिए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “रानी मुखर्जी हिचकी के जरिए एक्टिंग में वापसी करेंगी”.

 


रानी ने आखिरी बार बॉलीवुड में ‘मर्दानी’ फिल्म में काम किया था. उसके बाद रानी अपने परिवार के साथ ही रहीं. अब रानी के फैंस के लिए ये बड़ी खबर आई हैं.रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को प्रोड्यूस मनीष शर्मा कर रहे हैं.


यशराज के ट्वीट में बताया गया है कि ‘हिचकी’ एक पोजीटिव और इंस्पाइरिंग कहानी है. इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा कि किस तरह एक महिला अपनी सबसे बड़ी कमज़ोरी को सबसे बड़ी ताकत में बदल लेती है.