अमिताभ बच्चन से शादी और उनकी पूजा करना चाहती थीं रानी मुखर्जी, बिग बी के लिए एक्ट्रेस ने क्यों कही थी ऐसी बात?
Rani Mukherjee Wants Marry Amitabh Bachchan: रानी मुखर्जी दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की फैन रही हैं. वे बिग बी से शादी तक करना चाहती थीं और अमिताभ बच्चन की पूजा भी करना चाहती थीं.
Rani Mukherjee Wants Marry Amitabh Bachchan: रानी मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार आवाज के चलते खास पहचान बनाई है. कभी आमिर खान जैसे सुपरस्टार को रानी की आवाज पसंद नहीं थी. लेकिन बाद में आमिर खान ने भी रानी की आवाज का लोहा माना था.
रानी मुखर्जी का संबंध शुरू से ही फिल्मी घराने से रहा है. उनकी मां कृष्णा मुखर्जी पार्श्वगायिका रही हैं जबकि एक्ट्रेस के दिवंगत पिता राम मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर थे. शुरू से रानी अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और आमिर खान जैसे दिग्गज सेलेब्स की फैन रही हैं. बिग बी के लिए तो रानी के दिल में अलग ही दीवाना पन रहा है. वे अमिताभ बच्चन से शादी तक करना चाहती थीं और उनकी पूजा भी करना चाहती थीं.
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अमिताभ-रानी
रानी को अपने पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर काम करने का मौका भी मिला. रानी और अमिताभ 'वीर-जारा', 'ब्लैक', 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा न कहना' और 'बाबुल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस ने बिग बी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में कैमियो भी किया था.
जब रानी ने कहा- मौका मिलता को अमिताभ से रचाती शादी
रानी मुखर्जी बिग बी की जबरा फैन रही हैं. वे तो उनसे शादी तक करना चाहती थीं. बिग बी के प्रति अपने दीवानेपन का खुलासा उन्होंने एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के चैट शो पर किया था. उन्होंने बताया था कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वे जरुर अमिताभ बच्चन से शादी करती.
बिग बी की पूजा भी करना चाहती थीं रानी
इसके अलावा रानी ने अपने दिल में अमिताभ बच्चन के लिए बेशुमार रिस्पेक्ट का भी खुलासा किया था. इससे बड़ा सम्मान किसी एक्टर के लिए क्या होगा कि कोई एक्ट्रेस उसकी पूजा करना चाहे. रानी ने बताया था कि वे बिग बी की पूजा भी करना चाहती थीं. गौरतलब है कि रानी और अमिताभ की उम्र में 35 साल का अंतर है. जहां अमिताभ बच्चन की उम्र 81 साल हैं तो वहीं रानी 46 साल की हैं.
यह भी पढ़ें: 10 महीने में बदल गई इस एक्ट्रेस की किस्मत, पहले एक फिल्म के लिए वसूलती थी लाखों अब करोड़ो में ले रही फीस