(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पैदा होते ही दूसरे परिवार से एक्सचेंज हो गई थीं रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस ने ख़ुद बताया था दिलचस्प किस्सा
Rani Mukerji Facts: रानी मुखर्जी पैदा होते ही अपने परिवार से दूर हो गई थीं. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है. जानें इसके पीछे की पूरी कहानी.
Rani Mukerji Revelation: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी पैदा होते ही अपने परिवार से दूर हो गई थीं. जब रानी की मां को ये बात पता चली तो वे परेशान हो गई थीं और अस्पताल में चिल्लाते हुए कहा था, "मुझे नहीं पता मेरी बेटी वापस लाओ". इस किस्से के बारे में खुद रानी मुखर्जी ने सिमी गिरेवाल संग इंटरव्यू में बताया था. एक नामी वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए रानी ने इस वाकये का जिक्र किया था. रानी के मुताबिक, पैदा होते ही वो एक पंजाबी फैमिली से एक्सचेंज हो गई थीं. क्या था पूरा माजरा, चलिए आपको बताते हैं.
जब पैदा होते ही गुम हो गई थीं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने इस बारे में बात करते हुए बताया था, "जब मैं पैदा हुई थी तो मैं एक पंजाबी परिवार के रूम में फंस गई. तब मेरी मां मुझे वहां से लेकर आईं. दरअसल ये एक बड़ी दिलचस्प कहानी है कि मैं अस्पताल में एक्सचेंज हो गई थी. मेरी मां ने जब उस दूसरे बच्चे को देखा तो उन्होंने कहा कि ये मेरा बच्चा नहीं है. इसकी भूरी आंखें नहीं हैं. जाओ मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ". रानी मुखर्जी के इस खुलासे से उनके फैन्स भी हैरान रह गए थे.
लाइमलाइट से दूर रहते हैं पति और बेटी
रानी मुखर्जी का नाम ऐसे तो करियर में कई लोगों के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी रचा ली. रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ बहुत कम ही देखी जाती हैं. शायद इसकी वजह ये भी है कि आदित्य चोपड़ा को लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है. सिर्फ उनके पति ही नहीं, बल्कि रानी की बेटी आदिरा को भी पब्लिकली कम ही देखा गया है. बात करें रानी के करियर की तो उन्होंने 'राजा की आएगी बारात' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. इसके बाद वे 'कुछ-कुछ होता है', 'ब्लैक', 'चलते चलते', 'युवा', 'बंटी और बबली' और 'मर्दानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.
ये भी पढ़ें: