हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने मांगी आमिर खान से मदद, एक्टर बोले- हमारी छोरियां किसी से कम हैं के
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर के लिए वोट हासिल करने में आमिर खान से मदद करने का अनुरोध किया है.रामपाल के ट्वीट के जवाब में आमिर खान ने कहा कि हमारी छोरियां किसी से कम हैं के.
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिए नामित किया गया है. वहीं, रानी रामपाल ने ट्वीट करते हुए आमिर खान से एथलीट ऑफ द ईयर के लिए वोट पाने में उनकी मदद करने का अनुरोध किया है.
रानी रामपाल ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रिय आमिर खान सर, 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए एकमात्र भारतीय के रूप में चुने जाने पर मुझे गर्व है. 'क्या आप हमें इस दंगल में जिताएंगे"
Dear @aamir_khan sir,
It is my honour to be nominated as the only Indian for 'World Games Athlete of the Year'. 'Kya aap humme iss dangal me jitaayenge'. Request, if you could share the below voting link. Vote twice to make your vote count. Link: https://t.co/bGICMtS9pk — Rani Rampal (@imranirampal) January 22, 2020
अभिनेता आमिर खान ने रानी रामपाल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "रानी रामपाल आपको पुरस्कार की आवश्यकता नहीं है, आप पहले से ही विशेष हैं! मैं आप सभी को जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमारी छोरियां किसी से कम हैं के."
You don't need an award @imranirampal, you are already special! Wishing you all the best in life. Humaari chhoriyaan kissi se kum hain kay? https://t.co/QLQ3kNyEmw
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 25, 2020
इससे पहले रानी रामपाल ने पद्मश्री के लिए नामित होने पर आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होनें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, हॉकी इंडिया के कोच बलदेव सर, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को समर्थन करने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
I am humbled and honoured to receive one of the highest civilian awards of our country #Padmashree I dedicate this award to my entire team & supporting staff. Elated & thankful to @KirenRijiju sir @TheHockeyIndia coach Baldev Sir, family, friends & fans for always supporting me.
— Rani Rampal (@imranirampal) January 26, 2020
बता दें कि रानी ने भारत के लिए 200 से अधिक मैच खेले हैं, उन्होंने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए खेले गए क्वालिफिकेशन मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत की 'पंगा' की कमाई में दूसरे दिन आया बड़ा उछाल, दो दिनों में कारोबार यहां तक पहुंचा