नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिए नामित किया गया है. वहीं, रानी रामपाल ने ट्वीट करते हुए आमिर खान से एथलीट ऑफ द ईयर के लिए वोट पाने में उनकी मदद करने का अनुरोध किया है.
रानी रामपाल ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रिय आमिर खान सर, 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए एकमात्र भारतीय के रूप में चुने जाने पर मुझे गर्व है. 'क्या आप हमें इस दंगल में जिताएंगे"
अभिनेता आमिर खान ने रानी रामपाल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "रानी रामपाल आपको पुरस्कार की आवश्यकता नहीं है, आप पहले से ही विशेष हैं! मैं आप सभी को जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमारी छोरियां किसी से कम हैं के."
इससे पहले रानी रामपाल ने पद्मश्री के लिए नामित होने पर आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होनें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, हॉकी इंडिया के कोच बलदेव सर, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को समर्थन करने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
बता दें कि रानी ने भारत के लिए 200 से अधिक मैच खेले हैं, उन्होंने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए खेले गए क्वालिफिकेशन मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत की 'पंगा' की कमाई में दूसरे दिन आया बड़ा उछाल, दो दिनों में कारोबार यहां तक पहुंचा