Ranjeet Love Story: वैसे तो सितारों की रियल और रील लाइफ एकदम अलग होती है. दोनों ही जिंदगियों का एक-दूसरे पर कोई फर्क भी नहीं पड़ता, लेकिन बॉलीवुड के इस सितारे के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने रील लाइफ में ऐसे-ऐसे किरदार निभाए कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी विलेन ही समझने लगे. हालात तो यहां तक बिगड़े कि एक हसीना ने उन पर दिल लुटाया तो दुनिया उनके प्यार के रास्ते में आ गई. उन्होंने दूसरी हसीना के साथ घर बसाया तो जमाना दुश्मन हो गया. बात हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज विलेन रंजीत की, जिनका आज बर्थडे है. ऐसे में हम आपको रंजीत की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं. 


रंजीत से 'नफरत' करती थी दुनिया


बता दें कि रंजीत ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया. इनमें 150 से ज्यादा मूवीज में उन्होंने रेप सीन किए, जिसके चलते लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन ही मानने लगे. कई बार तो उन्हें सार्वजनिक रूप से आम लोगों की नफरत का भी सामना करना पड़ा. 


दिल लुटाने वाली का साथ छूटा


दुनिया भले ही रंजीत से नफरत करती रही हो, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राजेश खन्ना की साली यानी सिंपल कपाड़िया दिल-ओ-जान से रंजीत से मोहब्बत करती थीं. आलम यह था कि सिंपल को रंजीत का हर स्टाइल बेहद पसंद था, लेकिन बॉलीवुड के उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना इस मोहब्बत के आड़े आ गए. कहा जाता है कि रंजीत की विलेन वाली इमेज से राजेश खन्ना भी काफी प्रभावित थे, जिसके चलते उन्होंने सिंपल को काफी डांटा. इसके बाद सिंपल और रंजीत का रिश्ता ही खत्म हो गया. 


ससुराल वालों ने भी काटा था बवाल


बता दें कि रंजीत ने आलोका को अपना हमसफर बनाया, लेकिन इस रिश्ते से उनके ससुराल वाले कतई खुश नहीं थे. आलोका के कुछ रिश्तेदारों ने रंजीत की सास से यहां तक कह दिया था कि अपनी बेटी इसे सौंपने से अच्छा है कि उसे जहर दे दो. वहीं, कुछ रिश्तेदार तो बार-बार आलोका के शरीर को चेक करने की सलाह देते थे. उन्हें लगता था कि फिल्म में निभाए किरदारों की तरह असल जिंदगी में भी रंजीत उन्हें सिगरेट से दागते होंगे. खैर, रंजीत और आलोका हंसी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. उनके दो बच्चे भी हैं.


Gadar 2 BO Collection Day 32: सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिया दम, 32वें दिन किया बस इतना कलेक्शन