Ranjeet Birthday: जब रंजीत पर लग गया था 'बलात्कारी' का ठप्पा, रिश्तेदारों ने दुत्कारा तो मां ने फेर लिया था मुंह
Ranjeet: उन्होंने अपने किरदार शिद्दत से निभाए, लेकिन यही कलाकारी उन्हें काफी भारी भी पड़ी. बात हो रही है अपने जमाने के मशहूर विलेन रंजीत की, जिनका आज बर्थडे है.
Ranjeet Unknown Facts: दुनिया कहती है कि कलाकार को अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाना चाहिए कि वह हकीकत लगने लगे. उन्होंने जब ऐसा किया तो किरदार असल जिंदगी पर भारी पड़ने लगे. आलम यह हो गया कि उन पर बलात्कारी का ठप्पा लग गया. रिश्तेदार दुत्कारने लगे तो मां ने भी मुंह फेर लिया था. बात हो रही है अपने जमाने के मशहूर विलेन रंजीत की, जिनका आज बर्थडे है. आज हम आपको रंजीत की जिंदगी के ऐसे किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे.
150 फिल्मों में रंजीत ने किए थे रेप सीन
12 सितंबर 1942 के दिन पंजाब के जंडियाला गुरु में जन्मे रंजीत उर्फ गोपाल बेदी ने भले ही सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनकी गिनती आज भी सिनेमा की दुनिया के दिग्गज विलेन में होती है. बता दें कि उन्होंने करीब 150 फिल्मों में रेप सीन किए थे. इसका खुलासा रंजीत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रंजीत अपनी फिल्में नहीं देखते थे. उन्होंने अब तक अपनी सिर्फ 10 ही फिल्में देखीं.
मां ने फेर लिया था मुंह
रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1971 के दौरान रिलीज हुई फिल्म में उन्होंने हीरोइन राखी के साथ रेप की कोशिश का सीन किया था. यह सीन देखकर रंजीत के पिता भड़क गए थे. उन्होंने रंजीत को घर से ही निकाल दिया था. साथ ही, कहा था कि फिल्मों में काम करना है तो डॉक्टर-इंजीनियर और दूसरे किरदार निभाओ. ये क्या करते रहते हो? बाप की नाक कटवा रहे हो. अमृतसर जाकर क्या मुंह दिखाओगे? वहीं, ऐसे सीन देखकर रंजीत की मां ने भी उनसे मुंह फेर लिया था. उन्होंने कहा था कि तुमने ऐसा काम किया है. अब हम लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे.
अक्सर दुत्कारते रहते थे रिश्तेदार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्क्रीन पर दहशत बिखेरने वाले रंजीत रियल लाइफ न तो नॉन वेज खाते हैं और न ही शराब को हाथ लगाते हैं. इसके बावजूद नेगेटिव किरदारों का उनकी जिंदगी पर इस कदर असर हुआ कि रिश्तेदार भी उन्हें दुत्कारते रहते थे. कई रिश्तेदारों ने तो उनसे रिश्ता ही खत्म कर लिया था. वहीं, जब वह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते तो आम लोग उन्हें सार्वजनिक रूप से ताने मारते कि अधेड़ होने के बाद भी जवान लड़कियों के साथ घूमता है.