Ranjeet on 80's Party: फिल्मी दुनिया में पार्टीज का दौर खूब चलता है. आज भी आपको ये देखने को मिलेगा और दशकों पहले भी ऐसा ही होता था. दिग्गज अभिनेता रंजीत ने इसके बारे में एक पॉडकास्ट के जरिए बताया था. वैसे तो उन्होंने कई एक्टर्स के बारे में बताया लेकन एक सुपरस्टार था जो एक-दो पैग नहीं बल्कि पूरी बोतल पी जाता था.


रंजीत फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने 70's, 80's और 90's में कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया. उनकी एक्टिंग अलग तरह की होती थी लेकिन असल जिंदगी में रंजीत फिल्मों से बिल्कुल अपोजिट हैं. उन्होंने बताया कि 80's में उनके घर पर ही ज्यादातर पार्टी होती है जिसमें कई दिग्गज शामिल होते थे.


रंजीत के घर 80's में कैसी होती थी पार्टी?


ANI से बातचीत के दौरान रंजीत ने 80's में होने वाली पार्टीज के बारे में जिक्र किया. रंजीत ने बताया कि उनके पैरेंट्स पंजाब में रहते थे जहां उनका पुस्तैनी घर है. मुंबई में रंजीत अपनी वाइफ के साथ रहते थे तो ज्यादातर पार्टी उनके घर में ही होती थी. रंजीत ने बताया कि उनके घर में हर दूसरे दिन या कभी-कभी हर दिन पार्टी हुआ करती थी.






उस पार्टी में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, संजय खान, फिरोज खान, परवीन बाबी, जीनत अमान, ऋषि कपूर, नीतू कपूर जैसे तमाम कलाकार शामिल होते थे. उनकी पार्टी में ड्रिंक्स ज्यादा रहती थीं और धर्मेंद्र, राजेश खन्ना सबसे ज्यादा ड्रिंक करने वाले एक्टर थे. 


रंजीत ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया, 'बाकी सब एन्जॉय के लिए ड्रिंक करते थे लेकिन राजेश खन्ना का काम एक या दो पैग से नहीं चलता था. उन्हें पूरी-पूरी बोतल पीना पसंद था. राजेश खन्ना पीने के बाद खूब डांस करते थे, बातें करते थे, वो एक जिंदादिल इंसान थे. राजेश खन्ना के अलावा धर्मेंद्र भी हर दिन ड्रिंक करते थे और फिर जो महफिल सजती थी उसके क्या कहने.'


रंजीत के घर पार्टी की फोटोज आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं. उन्होंने उस दौर की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं और उन दिनों को याद भी किया. रंजीत की पार्टी में उनकी वाइफ भी शामिल होती थीं और सभी लेडीज मिलकर अलग-अलग पकवान बनाती थीं, इसका जिक्र भी रंजीत ने अपने इंटरव्यू में किया.






रंजीत की फिल्में


12 सितंबर 1941 को पंजाब में जन्में रंजीत इंडिय एयर फोर्स ज्वाइन करना चाहते थे. लेकिन कॉलेज के दौरान उन्होंने प्लेज किए तो उनका झुकाव एक्टिंग की ओर हो गया. साल 1969 में रंजीत की पहली फिल्म सावन भादो आई जिसमें वो रेखा के भाई बने थे.


लेकिन बतौर विलेन उनकी पहली फिल्म शर्मीली थी जो साल 1971 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के तौर पर ही काम किया. रंजीत ने अपने अभी तक के करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया है और अभी भी किसी ना किसी फिल्म में नजर आ जाते हैं.


यह भी पढ़ें: DDLJ की शूटिंग में बुरी तरह रोई थीं मंदिरा बेदी? एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर एक्सपीरियंस बताया खराब! जानें वजह