Ranjeet shared an old memory: पहले के समय में फिल्मों में हीरो या विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को पब्लिक कितना सीरियसली लेती थी, इसका बहुत बड़ा उदाहरण अभिनेता रंजीत हैं. हम सभी जानते हैं कि 70 के दशक में फिल्मों के मुख्य खलनायक के रूप में रंजीत बहुत सी फिल्मों में दिखते थे. वे या तो किसी की हत्या कर रहे होते थे, किसी के साथ छेड़छाड़ या चोरी-डकैती. कुल मिलाकर उन्हें निगेटिव रोल ही मिलते थे और उनकी छवि एक बुरे इंसान की बन गई थी.


फिल्म की छवि ने किया निजी जीवन पर असर –


एक पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए रंजीत ने शेयर किया कि कैसे उनके माता-पिता उनकी शादी के लिए परेशान रहते थे और उस समय ये माना जाता था कि इसे कौन अपनी बेटी देगा. उनकी फिल्मों की छवि से उनका इंप्रेशन इतना बिगड़ गया था कि हर कोई असल जिंदगी में भी उन्हें बुरा समझता था. उनके भाई और बहन सबकी शादी हो गई थी पर उनकी शादी नहीं हो रही थी.


इस तरह के कमेंट आए थे –


रंजीत ने शेयर किया कि उनकी शादी एक सादे समारोह में खास लोगों के बीच हुई थी. जब कुछ लोगों को पता चला कि आलोका बेदी (रंजीत की पत्नी) का दूल्हा वे हैं तो उन्होंने आलोका की मां को खूब खरी-खोटी सुनाई. किसी ने कहा कि ऐसे लड़के से शादी करने से बेहतर है उसे जहर दे देती तो कोई बोला कि अब वो रोज शाम को शराब पीकर उसे मारता होगा. लोग रंजीत की निजी जिंदगी में भी उन्हें फिल्मों के किरदार जैसा ही समझते थे.


यह भी पढ़ें:


Birthday Special Yash Chopra: बड़े भाई से अलग, एक छोटे से कमरे में शुरू किया था Yash Chopra ने अपना फिल्मी सफर, ऐसे बन गए ‘रोमांस के किंग’ 


क्या Ranbeer Kapoor और Alia Bhatt जोधपुर में कर रहे हैं अपने Wedding Venues की तलाश?