मुंबई: मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में वारोडा रोड नामक एक संकरी सी सड़क किनारे बने एक दो मंजिला मकान की दीवार पर दिवगंत अभिनेता इरफान खान की एक बेहद खास तस्वीर उकेरी गयी है. यह महज एक तस्वीर ही नहीं, बल्कि 42 वर्षीय पेंटर रंजीत दहिया द्वारा इरफान खान जैसे दिग्गज अभिनेता को खासतौर पर दी गई एक श्रद्धांजलि है.


बेहतरीन अदाकारों में अपनी गिनती रखने वाले इरफान खान का यूं अचानक चले जाना सभी को चौंका गया. इरफान की मौत उनके चाहने वाले रंजीत दहिया को भी गमगीन कर गयी. लेकिन पेशे से एक मूरल आर्टिस्ट रंजीत ने दीवार पर इरफान का चेहरा उकेर कर उन्हें अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि देने की ठानी.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए रंजीत दहिया ने कहा, "मैं इरफान खान की अदाकरी का फैन रहा हूं. उनकी मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा. मैं उनके तमाम फैन्स के लिए इरफान खान के रूप में हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकता. लेकिन मैंने सोचा कि इरफान को चाहने वालों के लिए मैं कुछ करूं. मैं चाहता था कि लोगों को इरफान की तस्वीर के सामने खड़े होकर अपनी तस्वीर खिंचवाने का मौका मिले. यही वजह है कि श्रद्धांजलि के तौर पर मैंने इस तस्वीर को बनाने का फैसला किया."



उल्लेखनीय है कि मूलरूप से हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले रंजीत दहिया पिछले 10 सालों से मुम्बई में रहे रहे हैं और एक मूरल आर्टिस्ट होने के साथ साथ वे एक यूजर्स इंटरफेस डिजाइनर भी हैं, जो उनकी आय का मुख्य जरिया है. वे कहते हैं, "जब मैं मुम्बई आया तो मुझे लगा नहीं कि यह फिल्म बनाने वालों और सितारों का गढ़ है. ऐसे में मैंने आस पास की सड़कों की दीवारों पर बॉलीवुड से जुड़ी चीजों और सितारों की तस्वीरें पेंट करने की शुरुआत की."


बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट के तहत मुम्बई के विभिन्न इलाकों में 2012 से हिंदी सिनेमा की बड़ी-बड़ी और बेहद लोकप्रिय रहीं हस्तियों की पेंटिंग्स बना रहे रंजीत दहिया को इरफान की इस पेंटिंग को बनाने में तीन दिन का वक्त लगा, जिसके लिए उन्होंने खुद अपनी जेब से हजारों रुपये खर्च कर डाले. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, "किसी भी पेंटिंग में आने वाला खर्च उसकी साइज पर डिपेंड करता है. इरफान‌ की इस पेंटिंग पर 18,000 से 20,000 रुपये तक का खर्च आया है."


दिलीप कुमार, मधुबाला, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, श्रीदेवी, स्मिता पाटिल, राज कपूर से लेकर तमाम स्टार्स के मूरल बना चुके रंजीत से जब एबीपी न्यूज़ ने इरफान के इस मूरल आर्ट पर अपनी जेब से पैसे लगाने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "ज्यादातर पेंटिंग मैं अपने ही पैसों से बनाता हूं. अगर कोई ब्रांड मुझे स्पॉन्सर करना चाहता है, तो मुझे इसपर कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन उनकी अपनी शर्तें होती हैं, जो अक्सर पेंटिंग बनाने के मेरे मानकों पर‌ सही नहीं बैठती हैं."


इरफान की यह तस्वीर यहां से गुजरने वाले लोगों का खासा ध्यान आकर्षित कर रही है. वैसे रंजीत दहिया ने इरफान की यह पेंटिंग जिस गली की दीवार पर बनाई है, वहीं से कुछ कदमों की दूरी पर साजन फर्नांडिस रहते हैं. वही साजन फर्नांडिस जिनसे इरफान‌ की फिल्म 'लंच बॉक्स' प्रेरित थी और खुद इरफान ने इस फिल्म में साजन फर्नांडिस का मुख्य किरदार‌ निभाया था.


गौरतलब है कि 2012 में बांद्रा के इसी इलाके‌ में हो रही 'लंच बॉक्स' की शूटिंग के दौरान रंजीत को इरफान को साक्षात देखने का मौका मिला था, जिसकी यादें आज भी उनके जेहन में ताजा हैं. रंजीत कहते हैं, "उसी साल मैंने बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. एक दफा मैं इसी इलाके में बस यूं ही घूम रहा था, तो मैं देखा कि शूटिंग के दौरान इरफान खान हाथ में एक बैग लिये रास्ते में चल रहे हैं. लेकिन मैंने शूटिंग के बीच में जाकर उन्हें डिस्टर्ब करना उचित नहीं समझा और यही वजह है मैं उस वक्त निजी तौर पर उनसे जाकर नहीं मिला, मगर मैं उन्हें साक्षात् देखकर बेहद खुश था."