Ranjit On Amitabh Bachchan: 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग के साथ ही देश-दुनिया को अपनी रौबदार आवाज और अपनी पर्सनैलिटी से भी खूब प्रभावित किया है. वहीं बिग बी अपने फैंस का दिल अपने डिसिप्लिन से भी जीतते रहे हैं.


अमिताभ बच्चन के काम का हर कोई कायल है. अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके कई बॉलीवुड सेलेब्स उनकी खूब तारीफ कर चुके हैं. वहीं दिग्गज एक्टर और बॉलीवुड के खूंखार विलेन में शामिल रंजीत भी अमिताभ की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. उन्होंने एक बार सेट पर बिग बी के डेली रुटीन को लेकर भी खुलासा किया था.


सेट पर हर दिन श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ते थे अमिताभ बच्चन


रंजीत ने बिग बी के साथ बड़े पर्दे पर काम किया है. साल 1969 की फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन ने साल 1971 की फिल्म 'रेशमा और शेरा' में भी काम किया था. फिल्म का हिस्सा रंजीत भी थे. रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म से जुड़े किस्से शेयर किए थे.






रंजीत ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई थी तब कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था टेंट में की गई थी. रंजीत ने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को लेकर कहा था कि, 'मेरे बगल वाले टेंट में अमिताभ बच्चन ठहरे हुए थे. मैं रोज सुबह उनको कुछ पढ़ते और रात में कुछ लिखते देखता था. एक दिन मैंने उनसे पूछ लिया कि रोज सुबह-सुबह क्या पढ़ते रहते हो और रात को लिखते क्या रहते हो?'.


पैरेंट्स को चिट्ठी भी लिखते थे बिग बी 


रंजीत ने आगे बताया कि, 'अमिताभ बच्चन ने बताया कि सुबह गीता का पाठ करता हूं. और, रात को हर दिन की दिनचर्या मां- बाबू जी को चिट्ठी लिखकर भेजता हूं. मुझे अमिताभ की यह बात बहुत अच्छी लगी. अमिताभ 'रेशमा और शेरा' से पहले 'सात हिंदुस्तानी' में काम कर चुके थे. तो वो एक फिल्म मुझसे सीनियर थे. इस फिल्म के बाद हमने कई फिल्में साथ की, अब भी अमिताभ बच्चन से मुलाकात होती रहती है और हम खूब मजाक मस्ती करते रहते हैं.' 


अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट


अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे. अब बिग बी रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें:क्या सलमान खान ने मारा था सतीश कौशिक को थप्पड़? 'तेरे नाम' के सेट पर हुआ था हादसा, जानें किस्सा