Rannvijay Singh Birthday: सेलिब्रिटी बनने के लिए छोड़ी सेना, लंदन से दुल्हन लाया था यह रोडी
Rannvijay Singh Unknown Facts: 16 मार्च 1983 के दिन जन्मे रणविजय सिंह कई फिल्मों और शो में काम कर चुके हैं. उनके बर्थडे पर उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
Rannvijay Singh: कई बार आंखें अलग सपने देखती हैं और किस्मत किसी दूसरी राह पर ले जाती है. कुछ ऐसा ही रणविजय सिंह के साथ भी हुआ. उनका सपना देश की सेवा करना था, लेकिन किस्मत ने उन्हें रिएलिटी शो के दरवाजे पर पहुंचा दिया. बर्थडे स्पेशल में जानते हैं कि कैसे रणविजय की किस्मत पलटी और कैसे वह देश के पहले रोडी बन गए.
बचपन से था आर्मी में जाने का सपना
पंजाब की मिट्टी से हमेशा शेर निकलते हैं, जिनमें से अधिकतर का सपना देश की सेवा करना होता है. 16 मार्च 1983 के दिन जन्मे रणविजय सिंह भी इन शेरों से अलग नहीं थे. दरअसल, उनके पापा आर्मी में थे तो रणविजय के सपनों में भी सरहद ही बसती थी. वह बचपन से ही अपने इस सपने को पूरा करने की कोशिश में थे. फैसले की बात करें तो उन्होंने आर्मी में जाने के लिए रिटेन और मेडिकल एग्जाम तक क्लियर कर लिया था. बस... इसके बाद उनकी किस्मत ने नई करवट ले ली और वह ऐसी राह पर निकल आए, जिसके बारे में उन्होंने क्या, उनके पूरे परिवार ने कभी नहीं सोचा था.
और बन गए देश के पहले रोडी
आर्मी में जाने के लिए रणविजय के बैग पैक हो चुके थे, लेकिन मौज-मस्ती में दिया गया एक ऑडिशन उनकी जिंदगी को नई राह पर ले गया. दरअसल, यह वह दौर था, जब रोडीज के पहले सीजन की शुरुआत हुई थी. रणविजय ने उसका ऑडिशन दिया और शो जीतकर देश के पहले रोडी बन गए. इसके बाद रणविजय ने अपने बचपन के सपने को भुला दिया और खुद को किस्मत के सहारे छोड़ दिया.
एक्टिंग-होस्टिंग का किया रुख
रोडी बनने के बाद रणविजय यूथ के बीच लोकप्रिय हो चुके थे. उन्हें रोडीज के अगले सीजन को होस्ट करने का मौका मिला तो फैंस के रोल मॉडल बन गए. यहां से रणविजय ने एक्टिंग की राह पकड़ ली. उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद लंदन ड्रीम्स, मोड़, एक्शन रीप्ले, 3 एएम समेत कई फिल्मों में काम किया. पंजाब की मिट्टी के इस जवान ने पंजाबी फिल्मों में भी अपने हुनर का जौहर दिखाया.
...और लंदन से ले आए दुल्हनिया
रणविजय ने शोहरत की सीढ़ियां चढ़ने के साथ-साथ हसीनाओं के दिल में जगह बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उनका नाम सबसे पहले वीजे अनुषा के साथ जुड़ा, लेकिन 2009 में यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद रणविजय की मुलाकात लंदन में रहने वाली उनकी मोहब्बत यानी प्रियंका वोहरा से हुई. साल 2014 में उनकी शादी हो गई. अब दोनों के एक बेटी और एक बेटा है.
ये भी पढ़ें: AR Rahman On Oscars: 'ऑस्कर के लिए भेजी जा रही हैं गलत फिल्में', एआर रहमान ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान?