कैसे सच हुआ Ranu Mondal का सपना ? ABP न्यूज़ पर देखिए पूरी कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी
रानु मंडल ने कभी सोचा नहीं था कि उनकी ज़िंदगी ऐसी बदल जाएगी कि वो रेलवे स्टेशन से सीधे मायानगरी पहुंच जाएंगी. अब हर कोई रानु मंडल की कहानी जानना चाहता है. रानु ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है और बताया है कि कैसे उनका सपना सच हुआ.
मुंबई: पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाते हुए इंटरनेट पर वायरल हुईं सिंगर रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर हर तरफ छाई हुई हैं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनकी ज़िंदगी ऐसी बदल जाएगी कि वो रेलवे स्टेशन से सीधे मायानगरी पहुंच जाएंगी. हिमेश रेशमिया ने उन्हें ब्रेक दिया और उनके साथ एक के बाद एक तीन गाने रिकॉर्ड कर लिए. अब हर कोई रानु मंडल की कहानी जानना चाहता है. रानु ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है और बताया है कि कैसे उनका सपना सच हुआ.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में राने ने बताया, ''मैंने सोचा नहीं था कि मैं इस तरह मुंबई आउंगी. मैंने कभी सोचा नहीं कि प्लेन में आउंगी, जाउंगी. मुझे अपनी आवाज पर हमेशा से भरोसा था. मुझे पता था कि कभी ना कभी ऐसा होगा. बाकी लोगों को भी पता था कि लेकिन मुझे पहले किसी ने काम नहीं दिया.''
जो वीडियो वायरल हुई उस बारे में रानु ने कहा, ''जिन्होंने वीडियो बनाया वो वहां अचानक आए थे. उन्हें देखकर मुझे गाने की उम्मीद जागी. अचानक वो बोले कि गाना गाओ. मैंने गाना गया और उन्होंने वीडियो बनाई.''
एबीपी न्यूज़ ने उनसे भी बात की जिन्होंने रानु मंडल की वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया और फिर रानु की ज़िंदगी बदल गई.
यहां देखिए रानु मंडल से पूरी बातचीत की VIDEO