बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में सिंगर श्रेय सिंघल की प्री-वेडिंग पार्टी में जमकर डांस करते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. श्रेय सिंघल एक पंजाबी सिंगर हैं. इस पार्टी में रणवीर सिंह होस्ट के रूप में नजर आए.
इस पार्टी में जाह्नवी कपूर, वाणी कपूर और बादशाह ने भी परफॉर्म किया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं. पार्टी में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं. रणवीर सिंह ने एक से बढ़कर गानों पर परफॉर्म किया है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी शानदार डांस की प्रस्तुति दी. जाह्नवी का डांस वीडियो भी इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. आकांक्षा पुरी और जाह्नवी कपूर ने 'गेंदा फूल और पनघट' जैसे गानों पर डांस किया. वहीं, रणवीर सिंह श्रेय सिंघल के गाने दिल धड़कने दो, खली बली और जिगर दा टुकड़ा पर डांस करते नजर आए.
इन फिल्मों में नजर आएंगे जाह्नवी- रणवीर
श्रेय सिंघल ने अबतक 'जहां तुम हो', 'तू जुनूनियत' और 'आंख उठी' जैसे गाने गाए हैं. उनकी सिंगिंग स्टाइल के कारण उनकी तुलना पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम से की जाती है. पार्टी के दौरान जाह्नवी कपूर ने लाल कलर की ड्रेस पहनी थी. इससे पहले जाह्नवी को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'गुड लक जेरी' और फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आने वाली हैं. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म '83' रिलीज होने वाली है. जाह्नवी के फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं.
ये भी पढ़ें :-
Shershaah Review: कैसी निकली फ़िल्म ‘शेरशाह’? आपका टाइम करेगी ख़राब या देखने के बाद बोलेंगे लाजवाब
Priyanka Chopra और Anushka Sharma ने Sridevi को उनके जन्मदिन पर किया याद, कहा- वो प्रेरणा हैं