Ranveer Brar Net Worth: लखनऊ का नवाब है 'द बकिंघम मर्डर्स' का एक्टर, देश नहीं विदेश में भी हैं इसके रेस्टोरेंट
Ranveer Brar Net Worth: करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में मास्टरशेफ के जज रणवीर बराड़ भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
Ranveer Brar Net Worth: रणवीर बराड़ एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है. किसी को खाना बनाने का शौक हो न हो लेकिन वो टीवी पर मास्टरशेफ जरुर देखता है. मास्टरशेफ से कुछ न कुछ नया बनाने की कोशिश करता है. इसी शो को रणवीर बराड़ जज करते हुए नजर आते हैं. रणवीर एक बेहतरीन शेफ के साथ एक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने करीन कपूर के साथ फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स में काम किया है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रणवीर को मास्टरशेफ से आप सभी जानते हैं. आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं. उनके विदेश में भी रेस्टोरेंट हैं जिससे वो अच्छी कमाई करते हैं. आज आपको रणवीर की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
रणवीर लखनऊ के नवाब हैं. उनका नाम दुनिया के बेस्ट शेफ में काउंट होता है. उनके कई रेस्टोरेंट भी हैं. इतना ही नहीं वो एक बुक लिख चुके हैं और अब एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं. द बकिंघम मर्डर्स से पहले वो मॉर्डन लव मुंबई में भी काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
विदेश में खोला रेस्टोरेंट
होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद रणवीर ने कई जगह पर काम किया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के ताजमहल पैलेस में काम किया. उसके बाद उन्होंने गोवा में अपना एक रेस्टोरेंट खोला था. उन्होंने फोर्ट अगुआडा बीच पर अपना पहला रेस्टोरेंट खोला था. उसके बाद वो बोस्टन चले गए थे. जहां पर उन्होंने फ्रेंको एशियन रेस्टोरेंट खोला था. मगर इसे जल्द ही बंद करना पड़ गया था. उसके बाद उन्होंने दुबई में कश्कन नाम का रेस्टोरेंट खोला था. जो बहुत फेमस है.
इतनी है नेट वर्थ
रणवीर बराड़ ने दिल्ली और मुंबई में रेस्टोरेंट खोले हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एक महीने की इनकम 45 लाख रुपये है. उनकी नेट वर्थ हर साल बढ़ती जा रही है.