सेलिब्रिटी शेफ और 'द बकिंघम मर्डर्स' एक्टर Ranveer Brar की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट, जाने- अब कैसी है हालत
Ranveer Brar: शेफ टर्न एक्टर रणवीर बराड़ को रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई है. उन्हें डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है. एक रिपोर्ट में इस बारे में खुलासा किया गया है.
Ranveer Brar Spine Injury: सेलिब्रिटी शेफ और एक्टर रणवीर बराड़ हाल ही में करीना कपूर स्टारर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर बराड़ की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई, वहीं इससे पहले वो मॉर्डन लव मुंबई में भी नजर आए थे. फिलहाल मास्टरशेफ रणवीर बराड़ असल जिंदगी में इन दिनों चुनौतीपूर्ण दौर का सामना कर रहे हैं. दरअसल उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई है. हालांकि अब वो रिकवर हो रहे हैं.
रणवरी बराड़ की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बराड़ को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है लेकिन अब वह रिकवर हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि बराड़ की रीढ़ की हड्डी में सी6 और सी7 वेर्टेब्रा में फ्रैक्चर हो गया था. मेडिकल एडवाइज के बाद उन्हें तीन हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा कि 'बकिंघम मर्डर्स' एक्टर अब रिकवर हो रहे हैं.
शेफ के साथ एक्टर भी हैं रणवीर बराड़
कुलिनरी रियलिटी शो में जज और होस्ट का रोल प्ले करने के साथ रणवीर बरार ने एक्टिंग भी की है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के लिए हंसल मेहता द्वारा निर्देशित मॉडर्न लव मुंबई में, बराड़ ने सामाजिक चुनौतियों से निपटने वाले एक गे कपल की दिल छू लेने वाली कहानी में प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
View this post on Instagram
द बकिंघम मर्डर्स में भी रणवीर बराड़ ने किया है काम
वह हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और करीना कपूर खान स्टारर थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स में भी दिखाई दिए थे. वहीं इस साल की शुरुआत में द पिंकविला पॉडकास्ट पर, बराड़ ने करीना संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेत्री हमेशा सेट पर पूरी तैयारी के साथ आती थी, उन्होंने कहा, 'नहीं ये वाला शब्द तो नहीं थ,।' सेट पर बहुत अच्छी तैयारी की. उनके अनुसार, सिंघम अगेन की अभिनेत्री से सीखने के लिए बहुत कुछ है क्योंकि उनमें 'एक्शन' कहते ही अपने किरदार में ढलने का जादू है.'