रणवीर और दीपिका की शादी में सिर्फ एक दिन बाकी है. फैंस इन दोनों की शादी की तस्वीरें या उससे जुड़ी डिटेल्स पाने के लिए बेताब हैं. फैंस शादी के बाद दोनों को पति-पत्नी के रूप में देखने को बेताब हैं. लेकिन शादी के बाद ये कपल पहली बार कब पब्लिक अपियरेंस देने वाले हैं इससे जुड़ी कुछ डिटेल्स हम आपके लिए लेकर आएं हैं.
10 नवंबर से शादी के लिए इटली में मौजूद में रणवीर और दीपिका शादी के बाद 18 नवंबर को मुंबई लौटेंगे. इसके बाद दीपिका ने अपने सगे संबंधियों और परिवारवालों के लिए बेंगलुरू में रिसेप्शन रखा है. इसी दिन बतौर पति-पत्नी रणवीर और दीपिका पहली बार फैंस और मीडिया के सामने आएंगे.
EXCLUSIVE: इटली में इस जगह होगी दीपिका-रणवीर की भव्य शादी, देखें वेन्यू की सभी INSIDE
मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
14-15 नवंबर को लेक कोमो में शादी के बाद ये स्टार कपल मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन देने वाला है. इस रिसेप्शन का कार्ड भी इन दिनों वायरल हो रहा है. कार्ड में साफतौर पर लिखा गया है कि रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई के 'द ग्रेट हयात' में होने वाला है. दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में भले ही कम लोगों को बुलाया हो और लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनका रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के लगभग हर जाने-माने चेहरे के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
शादी में पहुंचे खास मेहमान
रणवीर और दीपिका की शादी की रस्में आज से शुरू होने जा रही हैं. शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब मेहमानों का आना जाना शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो दीपिका रणवीर की शादी में शामिल होने के लिए इटली के लेक कोमो में इंडिया से सिर्फ 40 खास मेहमान ही पहुंचे हैं.
6 साल के प्यार को रिश्ते में बदल रहे हैं रणवीर और दीपिका, शादी से पहले पढ़ें उनके ‘इश्क की दास्तान’
इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया और उनकी मेहमान नवाजी का वहां खास ख्याल रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता. इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं.